लोकल न्यूज़हवेली खड़गपुर
भीमबांध में चलाया गया बाल विवाह जागरूकता अभियान,
बच्चों के द्वारा निकाली गई रैली,
जिला के खड़गपुर प्रखंड के गंगटा पंचायत स्थित भीमबांध में परिवार विकास के तत्वावधान में बाल विवाह जागरूकता अभियान चलाया गया।
सनद रहे कि भीमबांध प्रसिद्ध पिकनिक स्थल यहां हर वर्ष 15 दिसंबर से 15 जनवरी तक प्रतिदिन दस हजार से अधिक चारपहिया वाहन एवं बस मोटरसाइकिल पर सवार होकर लाखों लोग पिकनिक का आनन्द लेने आते है। साथ ही पर्यटक यहां के गर्म कुंड में स्नान का खूब आनंद लेते हैं। परिवार विकास की ओर से जागरूकता अभियान के तहत बाल विवाह और बालश्रम के बैनर से पिकनिक स्थल को पाट दिया । जहां हजारों लोग बैनर के स्लोगन को पढ़ते एवं फोटो खिंचवाते दिखे । बच्चों के द्वारा रैली निकाली गई, जिसमें बच्चे नारा लगा रहे थे हम बच्चों ने ठाना है। बाल विवाह मिटाना है। हम सबका है एक विचार।बाल विवाह मुक्त परिवार।डरो मत बच्चे की शादी करो मत। सुनो गौर से देशवासी।अब ना होगी बच्चों की शादी। मौके पर परिवार विकास के कार्यकर्ता विक्रम कुमार प्रोग्राम समन्वयक प्रताप सिंह, विश्वास कुमार,रामवृक्ष महतो,जीवलाल यादव, पिंकी कुमारी, सुनिता कुमारी के अलावे विनोबा भावे पब्लिक स्कूल के सैंकड़ों बच्चे उपस्थित थे।