राज्य की सरकार ने बड़ी संख्या में प्रशासनिक पदाधिकारियों (आईएएस) की अदला बदली की है। गृह विभाग जारी अधिसूचना के अनुसार भोजपुर के जिलाधिकारी राज कुमार को पटना कन्फेड का प्रबंध निदेशक, शिवहर के जिलाधिकारी पंकज कुमार को प्राथमिक शिक्षा का निदेशक बनाया गया है।
वैभव श्रीवास्तव को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का निदेशक के पद पर पदस्थापित करते हुए बिहार संवाद समिति के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
विनोद दुहन को खान एवं भूतत्व विभाग में खान निदेशक, अभिषेक रंजन को मत्स्य, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग में निदेशक, शेखर आनंद को उद्योग विभाग के तकनीकी विकास निदेशक, निखिल धनराज निप्पणीकर को हस्तकरघा एवं रेशम निदेशालय का निदेशक, नितिन कुमार सिंह को कृषि निदेशक बनाते हुए इस पद से मुकेश कुमार लाल को मुक्त कर दिया गया।
साहिला को आपदा प्रबंधन विभाग में संयक्त सचिव, प्रतिभा रानी को एड्स नियंत्रण सोसाइटी में परियोजना निदेशक के साथ ही जल जीवन हरियाली का मिशन निदेशक बनाया गया है जबकि मोतिहारी जिला परिषद के उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक अधिकारी समीर सौरभ को पटना जिला परिषद में उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक अधिकारी, कुमार अनुराग को गया नगर आयुक्त, गुंजन सिंह को स्वास्थ्य विभाग में विशेष कार्य पदाधिकारी और नगर विकास एवं आवास विभाग के अपर सचिव मनोज कुमार को ग्रामीण कार्य विभाग में भेज दिया गया है।