जिला ब्याहुत कलवार वैश्य पंचायत संघ परिवार की ओर से बलभद्र पूजा के आयोजन हेतु बेकापुर स्थित स्थानीय गोपाल मंदिर के प्रांगण में जिला अध्यक्ष बैजनाथ भगत के अध्यक्षता में बैठक हुई।
बैठक में भगवान श्री बलभद्र जी की जन्मोत्सव पूजा को सफल बनाने के लिए विचार-विमर्श किया गया। समाज के समस्त सदस्यगण एवं लोगो से सहयोग मांगा गया है । श्री बलभद्र पूजा कैसे हो एवं अध्यक्ष एवं सचिव के चुनाव पर विचार विमर्श किया गया जिसमे सभी के समती से यह निर्णय हुआ कि श्री बलभद्र पूजन 15/09/2024 को मनाया जाऐगा एवं उसी दिन अध्यक्ष, सचिव का चुनाव भी कराया जाएगा।
इस अवसर पर सचिव रवि मोहन उर्फ रवि भगत, कोषाध्यक्ष कमल कुमार भकत, संदीप कुमार भगत,उमेश भगत, अमरनाथ भगत, कृष्ण मोहन प्रसाद, अमरनाथ प्रसाद ललन, केदारनाथ भगत, कुमार भगत, भरत भूषण, कुमार निरज, राजीव कुमार भगत, रमेश भगत,राज कुमार राज आदि थे ।