प्रशासनिकमुंगेर।

डीएम ने अंचलाधिकारी से, कहा कार्य शैली में लाएं सुधार अन्यथा होगी विभागीय कार्रवाई,

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की समीक्षा बैठक,

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की समीक्षा बैठक  जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में  हुई। बैठक में म्यूटेशन, परिमार्जन की समीक्षा, लगान वसूली, भूमि विवाद संबंधित मामलों के निष्पादन सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा हुई।
बैठक में समीक्षोपरांत सभी अंचलाधिकारी के कार्यशैली पर जिलाधिकारी ने असंतोष व्यक्त करते हुए सख्त लहजे में कहा कि कार्यशैली में सुधार लाएं अन्यथा विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी। वहीं असरगंज अंचलाधिकारी अमित कुमार के बिना सूचना के अनुपस्थित रहने पर उनसे स्पष्टीकरण पूछते हुए उनकी कार्यशैली में कर्तवायहीनता को देख विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा का निर्देश दिया। टेटियाबंबर के सीओ तथा आरओ की कार्यशैली पर भी उन्होंने असंतोष व्यक्त करते हुए सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सख्त लहजे में कहा कि आप सभी अंचलाधिकारियों द्वारा धीमी गति से कार्य करने के कारण न सिर्फ आमजन को परेशानी हो रही है बल्कि सरकार को भी राजस्व की क्षति हो रही है। आपकी ऐसी कार्यशैली और कार्तव्यहीनता को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। तारापुर अंचलाधिकारी के भी खराब प्रदर्शन पर उन्होंने नाराजगी जताई। धरहरा के राजस्व कर्मचारी जो सीआई के भी प्रभार के थे, उनके खराब प्रदर्शन पर उन्हें हटाने का निर्देश दिया। साथ ही अंचल कार्यालय में कार्यरत कार्यपालक सहायक रवीश कुमार को कार्तव्यहीनता के आरोप में पद से हटाने का निर्देश दिया। उन्होंने उपस्थित सभी पदाधिकारियों से कहा कि अगली बैठक में यदि सभी निर्धारित लक्ष्यों को पूरा नहीं किया गया तथा भूमि विवाद से संबंधित मामलों के निष्पादन में तेजी नहीं लाई गई तो संबंधित के खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई किया जाएगा। इस अवसर पर अपर समाहर्ता मनोज कुमार सहित अन्य अधिकारी  थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button