#डीएम_मुंगेर#भ्रष्टाचार

डीएम ने दो डाटा इंट्री ऑपरेटर की सेवा समाप्त एवं एक राजस्व कर्मचारी को निलंबित करने का दिया निर्देश,

जमीन की जमाबंदी में अनियमितता एवं कर्तव्यहीनता का आरोप,

मुंगेर ।
जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने मंगलवार को सदर अंचल के दो डाटा इंट्री ऑपरेटर को अनियमितता एवं कर्तव्यहीनता के आरोप में सेवा समाप्त एवं एक राजस्व कर्मचारी को निलंबित कर दिया है।
जिलाधिकारी ने बताया कि पुराबसराय दिलीप महल के निकट की निवासी फरहाना खातून द्वारा आवेदन दिया गया था के सदर अंचल कार्यालय में कार्यरत डाटा इंट्री ऑपरेटर पंकज कुमार झा एवं रंजन कुमार द्वारा वहां के राजस्व कर्मचारी सतीश कुमार आर्य की मिलीभगत से विधिवत प्रक्रिया की विरुद्ध जा कर गलत तरीके से जमीन का जमाबंदी कराया गया था। फरहाना खातून के आवेदन पर जिलाधिकारी द्वारा इस मामले को गंभीरता से लेते हुए डीसीएलआर सदर को मामले की जांच करने का निर्देश दिया गया। जांच में उक्त तीनों कर्मियों को दोषी पाते हुए जिलाधिकारी ने तत्काल उन पर कार्रवाई कर दोनों डाटा इंट्री ऑपरेटर पंकज कुमार झा एवं रंजन कुमार की जहां सेवा समाप्त करने का आदेश दिया है, वहीं राजस्व कर्मचारी सतीश कुमार आर्य को निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में किसी भी कर्मियों के खिलाफ यदि कार्यों के प्रति अनियमितता अथवा कर्तव्यहीनता की शिकायत मिलेगी तो उन्हें किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने सख्त लहजे में सभी कर्मचारियों अथवा कर्मियों को आगाह करते हुए कहा कि यदि वे इस तरह का कार्य कर रहे हैं तो अभी ही खुद को ऐसे कृत्य से दूर कर लें, अन्यथा वैसे कर्मियों को न सिर्फ सेवा से बर्खास्त किया जाएगा बल्कि उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई भी की जाएगी। इधर जिलाधिकारी द्वारा तीनों कर्मियों के खिलाफ किए गए कार्रवाई से सभी कर्मियों में हड़कंप मच गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button