#डीएम_मुंगेरमुंगेर।
डीएम ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण,
राहत और वचाव कार्य में लगे रहे प्रशासनिक पदाधिकारी,
उत्पन्न बाढ़ की विभीषिका से निपटने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह जुट गई है। जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने स्वयं ही बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया । साथ ही बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के सभी संबंधित पदाधिकारी भी राहत एवं बचाव कार्य में पूरी तत्परता के साथ कार्य कर रहे हैं।
जिलाधिकारी ने बताया कि बाढ़ के दृष्टिगत जिन इलाकों में बाढ़ का पानी घरों में घुस गया है वहां एसडीआरएफ की टीम द्वारा नावों के जरिए लोगों को सुरक्षित स्थानों अथवा राहत शिविरों में भेजा जा रहा है। इसके अलावा विभिन्न स्थानों पर सिविल सर्जन स्वयं अपनी निगरानी में कैंप कर के चिकत्सा सेवा उपलब्ध करा रहे हैं। पशुपालन पदाधिकारी द्वारा भी विभिन्न स्थानों पर जा कर पशु पालकों को सुखा चारा उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके अलावा खड़गपुर और बरियारपुर अंचल के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भी सभी वरीय अधिकारियों द्वारा भ्रमण कर लाभुकों को सुखा अनाज और प्लाटिक का भी वितरण किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि गंगा के जल स्तर में वृद्धि हुई है लेकिन कल के मुकाबले आज गंगा के जल स्तर में कम वृद्धि देखी गई है। अनुमान है कि कल से गंगा के जल स्तर में स्थिरता आए। हालांकि जिला प्रशासन पूरी तरह बाढ़ से निपटने को तैयार है।