Uncategorized

डीएम ने किया गौरीपुर सरकारी मध्य विद्यालय के जीर्णेद्वार एवं नवीनीकरण कार्य का उद्घाटन,

जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में बने एस्ट्रोलैब एवं बाला पेंटिंग : डीएम,

 

आईटीसी मिशन मुंगेर के मिशन सुनहरा कल द्वारा जिले में चलाई जा रही विभिन्न शिक्षा परियोजनाओं के अन्तर्गत जमालपुर प्रखंड के गैवी मघ्य विद्यालय गौरीपुर, इन्दरूख में अवस्थित सरकारी मध्य विद्यालय के जीर्णेद्वार एवं नवीनीकरण कार्य का उद्घाटन जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने किया । इस विद्यालय को आधुनिक शिक्षा संयत्रो द्वारा सुसज्जित किया गया है।
जिलाधिकारी ने पूरे विद्यालय परिसर का भ्रमण किया  तथा वृक्षारोपण भी किया । उन्हानें इस विद्यालय में बने एस्ट्रोलैब को देख कर काफी प्रसन्नता व्यक्त की तथा उसका विधिवत उदघाटन दीप प्रज्वलित कर किया।  लैब के गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त किया। उन्होनें कहा कि इस तरह की प्रयोगशाला जिले में एकमात्र विद्यालय में उपलब्ध हुई है, जो काफी सराहनीय है। किसी भी निजी एवं सरकारी विद्यालयों में यह प्रयोगशाला उपलब्ध नहीं है। उन्होंने डीपीओ स्थापना से कहा कि जिले के सभी सरकारी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से इस विद्यालय का भ्रमण कर यहां बने एस्ट्रोलैब एवं बाला पेंटिंग आदि को देख अपने अपने विद्यालय में भी कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यह विद्यालय जिले भर में अत्यंत ही आकर्षक है और आईटीसी द्वारा किए गए गुणवत्तापूर्ण कार्य भी सराहनीय है। पूरे विद्यालय परिसर में रेनी वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की भी व्यवस्था की गई है, जिससे बारिश के पानी का भी सदुपयोग किया जा सकेगा। जिलाधिकारी ने विद्यालय के विभिन्न कक्षाओं का भी निरीक्षण किया, जहां उन्होंने छात्र छात्राओं से शिक्षा संवाद भी किया। विद्यालय के शिक्षकों और प्रधानाध्यापक की कार्यशैली पर भी उन्होंने संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था भी संतोषजनक है और शिक्षकों द्वारा छात्र छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जा रही है।
जिलाधिकारी ने विद्यालय के बेंच डेस्क, बाला पेंटिग, मध्यान भोजन रसोई, कीचन गार्डेन, डायनिंग हाॅल,
पुस्तकालय, दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष शौचालय, वाटर फिल्टर को भी निरिक्षण किया। उन्होंने दिव्यांगों के लिए बने विशेष शौचालय को भी देख कर उसकी प्रशंसा करते हुए कहा कि इस शौचालय से दिव्यांगजन छात्र छात्राओं को काफी  लाभ मिलेगा। कुल मिलाकर विद्यालय निर्माण में पूरी गुणवत्ता का ध्यान रखा गया है जो सराहनीय है।  इस अवसर पर आईटीसी के महाप्रबंघक वैभव गुप्ता, वाईपी सिंह, वरीय प्रबंधक गिरिराज साह, प्रबंधक एवं मिशन सुनहरा कल की सहयोगी संस्था के कार्यकर्ता, डीपीओ शैलेन्द्र कुमार आदि  थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button