#खास समाचारमुंगेर।
डीएम ने किया निर्माणाधीन एपीएचसी का स्थलीय निरीक्षण,
एक माह के अंदर कार्य पूर्ण करने का दिया निर्देश,
जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने बुधवार को हवेली खड़गपुर प्रखंड के गोबड्डा पंचायत स्थित शिवपुर लवगाएं में बन रहे एपीएचसी का स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्य की गुणवत्ता की जांच की, जो संतोषजनक पाया। उन्होंने कहा कि जांच में गुणवत्तायुक्त कार्य पाया गया। कार्य की धीमी गति पर उन्होंने संवेदक को एक माह के अंदर कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवा को और भी सुचारू रूप से बहाल करने तथा मरीजों को अधिक से अधिक सुविधा दिलाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न प्रखंडों में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संचालित है। पूर्व में निजी भवनों में संचालित भवनों को अपने भवन में संचालित करने के लिए जमीन चिन्हित करने तथा वहां निर्माण कार्य करने का निर्देश दिया गया था। जहां जहां जमीन चिन्हित कर अधिगृहित हो चुकी है, वहां निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया है। गोबड्डा पंचायत में बन रहे एपीएचसी के भवन निर्माण कार्य में तेजी लाने तथा एक माह के अंदर उसे पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है। जल्द ही अब एपीएचसी का अपना भवन होगा जिससे स्थानीय लोगों को और भी अधिक सुविधा उपलब्ध कराई जा सकेगी। इसके अलावा अन्य निजी भवनों में संचालित एपीएचसी के लिए भी जमीन चिन्हित किया जा रहा है, जैसे जैसे जमीन चिन्हित होती जाएगी एपीएचसी का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त अजीत कुमार सिंह, खड़गपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी सहित अन्य थे।