#डीएम_मुंगेरमुंगेर।

डीएम ने किया सात निश्चय योजना की समीक्षा बैठक,

खेदजनक है नगर निकायों में पेय जलापूर्ति, आपूर्ति की व्यवस्था : डीएम,

सात निश्चय योजना की समीक्षा बैठक बुधवार को समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में  हुई। बैठक में योजना से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर मुख्य रूप से चर्चा हुई, जिसमें सभी नगर निकायों के तहत सभी वार्डों में शत प्रतिशत पेयजलापूर्ति का निर्देश दिया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त अजीत कुमार सिंह, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी  थे।
 जिलाधिकारी ने सात निश्चय योजना की प्रगति की जानकारी ली, बताया गया कि इसके तहत 58 में से 27 योजना का कार्य किया जा रहा है, जिसमें अब तक 22 योजना पूर्ण हो चुका है। साथ ही काली घाटी योजना के कार्य को नवंबर माह तक पूर्ण करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि जितनी भी शेष योजना का कार्य चल रहा है, उसे भी निर्धारित समय सीमा के अंदर पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि योजना का शत प्रतिशत क्रियान्वयन करें तथा अधिक से अधिक लाभूकों को उसका लाभ दें।  सभी नगर निकायों के सभी वार्डो में पेय जलापूर्ति पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि अब भी कई नगर निकायों में शत प्रतिशत पेय जलापूर्ति नहीं की जा रही है, जो खेदजनक है। उन्होंने इस ओर सभी संबंधित पदाधिकारियों को शीघ्रताशीघ्र पेय जलापूर्ति करने का निर्देश दिया। उन्होंने बूडको को शत प्रतिशत पेय जलापूर्ति पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा प्रारंभ होने में अब कुछ ही समय शेष बचे हैं, इस लिए जितने भी जर्जर सड़क हैं, उसे पूजा प्रारंभ होने के पूर्व ही मरम्मत कर पूर्ण कर लें। पूजा के समय या उस दौरान किसी तरह की कोई समस्या अथवा विवाद न हो इस लिए इसे गंभिरता से लें। सड़क मरम्मती के संदर्भ में बताया गया कि आईओसीएल द्वारा गैस पाइपलाइन बिछाने का जो कार्य किया जा रहा है, उसी वजह से बारिश के दौरान सड़क धंसने की शिकायत सामने आ रही है। जिलाधिकारी ने तत्काल आईओसीएल को पूरे पर्व के दौरान पाइप लाइन बिछाने के कार्य पर रोक लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा के बाद पुनः वे कार्य प्रारंभ करेंगे। इसके अलावे ठोस एवं तरह अपशिष्ट प्रबंधन के कार्य में भी तेजी लाने का निर्देश दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button