#खास समाचार#डीएम_मुंगेरमुंगेर।

डीएम ने किया स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम का शुभारंभ,

प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत सात लाभूकों को स्वीकृति पत्र एवं पांच लोगों को सौंपी गई आवास की चाभी,

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) एवं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत  जमालपुर प्रखंड के रामनगर पंचायत स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया । कार्यक्रम स्थल पर उन्होंने वृक्षारोपण किया, एवं स्वच्छता ही सेवा का  उपस्थित लोगों को शपथ दिलाया। इसके पूर्व समारहणालय परिसर से जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखा कर एवं गुब्बारा का गुच्छ उड़ाकर स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त अजीत कुमार सिंह, डायरेक्टर डीआरडीए, प्रखंड विकास पदाधिकारी जमालपुर सहित अन्य पदाधिकारी  थे।
जिलाधिकारी ने  कहा कि एक स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए स्वच्छता अत्यंत ही जरूरी है। जिस प्रकार आप अपने घरों को साफ-सूथरा रखते हैं, वैसे ही अपने वार्ड एवं आस पास के इलाकों को भी स्वच्छ बनाए रखें। इससे न सिर्फ आपके स्वास्थ को लाभ मिलेगा, बल्कि एक स्वस्थ समाज का निर्माण भी हो सकेगा। इस लिए सरकार के इस अभियान में अपना पूर्ण समर्थन और सहयोग दें तथा स्वच्छता के प्रति अपने दायित्वों को समझें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आप सबों के लिए विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है, जिसके माध्यम से आप सभी उसका लाभ ले लाभान्वित हो सकते हैं। सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी आप अपने निकट के प्रखंड कार्यालय, पंचायत के मुखिया से ले सकते हैं। जरूरत पड़े तो आप जिला मुख्यालय से भी अधिकारियों से सम्पर्क कर विभिन्न योजनाओं की जानकारी ले सकते हैं। किसी भी सूरत में बिचैलियों के चक्कर में न पड़ें और यदि कोई बिचैलिया अथवा कर्मी आपसे योजना का लाभ दिलाने के एवज में पैसे की मांग करें तो उसकी शिकायत सीधे मुझसें करें, तत्काल संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत सात लाभूकों उषा देवी, रानी देवी, वन्दना देवी, सोनी देवी, शोभा देवी, सुनीता देवी एवं मीना देवी को जहां स्वीकृति पत्र वितरित किया, वहीं इसी योजना के पांच लाभूकों सविता देवी, विभा देवी, सुनीता देवी, सोनी देवी एवं सुलेखा देवी को आवास की चाभी भेंट किया। इसके अलावे सामाजिक सुरक्षा कोषांग के तहत जिलाधिकारी ने पांच व्हील चेयर, 18 ट्राय साइकिल, पांच मोटराइज्ड ट्राइ साइकिल सहित कुल 73 दिव्यांगजन लाभूकों को विभिन्न उपकरण उपलब्ध कराए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button