जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने शनिवार को अहर्ता तिथि 01.01.2025 के आधार पर विशेष संक्षित पुनरिक्षण कार्यक्रम के तहत 23 एवं 24 नवंबर को वोटर लिस्ट में नाम पंजीकृत कराने के लिए आयोजित विशेष शिविर के मौके पर 166 जमालपुर विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न बूथों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जमालपुर के तीन बूथों पर बीएलओ की कर्तव्यहीनता को देख उनके मानदेय काटने का निर्देश दिया है।
जिलाधिकारी ने कहा कि 23 एवं 24 नवंबर शनिवार और रविवार को मतदाता सूची में नाम पंजीकृत कराने को लेकर विशेष कैंप का आयोजन किया गया है। तीनों विधान सभा क्षेत्र के सभी बूथों पर वैसे लोग जिनका नाम अब भी मतदाता सूची में पंजीकृत नहीं हो पाया है, वो इन दो दिनों में अपने निकटम बूथ पर जाकर अपना नाम पंजीकृत करा सकते हैं। इसे लेकर आज 166 जमालपुर विधान सभा क्षेत्र के बूथ संख्या 130- उच्च विद्यालय चंदनपुरा ( उत्तरी भाग), 131 उच्च विद्यालय चंदनपुरा ( मध्य भाग), 132 उच्च विद्यालय चंदनपुरा (दक्षिणी भाग) तथा 136 प्राथमिक विद्यालय भागीचक का स्थलीय निरीक्षण किया गया, जहां बूथ संख्या 130 के बीएलओ प्रदीप कुमार, 131 बेबी कुमारी तथा 136 श्याम सुंदर रजक के कार्यकलाप सही नहीं पाए जाने और कर्तव्यहीनता को देखते हुए तीनों बूथों के बीएलओ के मानदेय काटने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि बीएलओ से पूछताछ के क्रम में उनके द्वारा सही जानकारी उपब्ध नहीं कराई गई तथा स्थानीय घरों में जाकर भ्रमण कर छुटे हुए युवाओं के नामों की सूची नहीं दिखाई गई। जबकि पूर्व में ही सभी बीएलओ को यह निर्देशित किया गया था। उन्होंने कहा कि इस तरह के महत्वपूर्ण कार्य में किसी भिन्नता की लापरवाही किन्हीं भी पदाधिकारी अथवा कर्मी द्वारा किया जाएगा तो उनके खिलाफ निश्चित रूप से कार्रवाई होगी।
उन्होंने कहा कि इस पुनरिक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु ‘‘योग्य व्यक्ति छूटे नहीं, अयोग्य व्यक्ति जुटे नहीं’’ के तर्ज पर मतदाता नियमावली के तहत अधिक से अधिक लोगों के नाम निर्वाचक सूची में जोड़ने का निर्देश सभी बीएलओ को दिया गया है। इस विशेष अभियान में 18 से 19 आयु वर्ग के युवा मतदाताओं को अवश्यम्भावी रूप से पंजीकृत किया जाना है। इस दौरान संबंधित मतदान क्षेत्र के सभी बीएलओ अद्यतन मतदाता सूची के प्रपत्र 6, 7 एवं 8 के साथ शिविर में उपस्थित हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी बीएलओ को लिंगानुपात सुधार हेतु आवश्यक निर्देश दिए। 18 से 19 वर्ष के युवाओं तथा संबंधित मतदाता क्षेत्र में विवाहित नई दुल्हनों को भी चिन्हित कर, उनके नाम की प्रविष्टि मतदाता सूची में अवश्य कराने का निर्देश दिया गया है ताकि अधिक से अधिक मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में पंजीकृत हो सके और वे सभी आगामी चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके।