प्रशासनिकमुंगेर।

डीएम ने उच्च न्यायालय में लंबित मामलों के निष्पादन में तेजी लाने का दिया निर्देश,

सीडब्ल्यूजेसी, एमजेसी तथा एलपीए संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक,

माननीय पटना उच्च न्यायालय,  में लंबित सी0डब्लू0जे0सी0/एम0जे0सी0/एल0पी0ए0/सिविल रिव्यू से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक  जिलाधिकारी अवनिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में  समाहरणालय सभा कक्ष में  हुई। बैठक में लंबित मामलों के निष्पादन पर चर्चा हुई।
बैठक में शिक्षा विभाग और नगर निगम के अत्यधिक लंबित मामलों पर जिलाधिकारी ने असंतोष व्यक्त करते हुए शीघ्र ही इसके निष्पादन का निर्देश दिया। साथ ही अन्य विभागों को समीक्षा में भी लंबित मामलों में तेजी लाने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि जिन जिन विभाग में माननीय उच्च न्यायालय में लंबित सीडब्ल्यूजेसी, एमजेसी तथा एलपीए संबंधित मामलों के निष्पादन में तेजी लाएं। निर्धारित समय सीमा के अंदर सभी लंबित मामलों की जांच कर उसका निष्पादन करें तथा उसके अद्यतन प्रतिवेदन को उपलब्ध कराएं। जिन विभागों द्वारा लंबित मामलों के निष्पादन में शिथिलता बरती जाएगी उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।  उन्होंने एक माह के अंदर अधिक से अधिक मामलों के निष्पादन का निर्देश देते हुए कहा कि यदि निर्धारित समय सीमा तक मामलों का निष्पादन नहीं हुआ तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर अपर समाहर्ता मनोज कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता पंकज कुमार गुप्ता, सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ रमण कुमार सहित अन्य विभागों के अधिकारी  थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button