#खास समाचारमुंगेर।

दीपावली एवं काली पूजा को ले शांति समिति की बैठक,

जिला पदाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने व्यक्त किए अपने विचार,

दीपावली एवं काली पूजा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर बुधवार को मुफस्सिल थाना में शांति समिति की बैठक जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद की संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में सीताकुंड हसनपुर काली प्रतिमा विसर्जन यात्रा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने पर चर्चा हुई। इस अवसर पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेश कुमार सहित थाना के अधिकारी एवं शांति समिति के सदस्य थे।
बोले डीएम :-
जिलाधिकारी ने कहा कि हर साल की भांति इस बार भी हसनपुर काली प्रतिमा विसर्जन यात्रा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर जिला एवं पुलिस प्रशासन पूरी तरह कटिबद्ध है। समिति सदस्यों एवं स्थानीय जन प्रतिनिधियों तथा आम जन का सहयोग भी अपेक्षित है। जिला एवं पुलिस प्रशासन अपनी तरफ से सभी समिति सदस्यों को अपना पूर्ण सहयोग देगी, आप लोगों को गंगा जमुनी तहजीब के आधार पर एक दूसरे को अपना पूर्ण सहयोग एवं समर्थन देकर न सिर्फ काली पूजा मेला को बल्कि विसर्जन शोभा यात्रा को भी भक्तिमय माहौल में संपन्न कराना है। विसर्जन शोभा यात्रा निर्धारित समय और निर्धारित मार्ग से ही गुजरेगी, जिसमें दंडाधिकारी एवं पुलिस प्रशासन विसर्जन तक साथ रहेंगे। जिलाधिकारी ने सभी लोगों को काली पूजा एवं दीपावली पर्व की अग्रिम बधाई और शुभकामनाएं देते हुए पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने की अपील की।
बोले एसपी :-
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पूरी चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच विसर्जन शोभा यात्रा निकाली जाएगी। प्रत्येक शरारती एवं असामाजिक तत्वों पर पुलिस की कड़ी निगरानी रहेगी। क्यूआरटी तथा गश्ति दल द्वारा भी लगातार सभी पूजा पंडालों का भ्रमण किया जाएगा। साथ ही विसर्जन शोभा यात्रा की वीडियो रिकॉर्डिंग तथा ड्रोन कैमरों से भी नजर रखी जाएगी। किसी भी तरह के भ्रामक सूचना का तत्काल विवरण संबंधित दंडाधिकारियों एवं पदाधिकारियों के साथ ही नियंत्रण कक्ष को उपलब्ध कराना है, ताकि उस पर ससमय संज्ञान लिया जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button