#आंदोलनमुंगेर।

देशव्यापी आंदोलन को ले एआईकेकेएमएस के निकाला जुलूस,

बिजली बिल कानून 2023 निरस्त करने की मांग,

देशव्यापी आंदोलन की कड़ी में ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन एआईकेकेएमएस के नेतृत्व में मुंगेर स्टेशन के समीप से  जुलूस निकाली गई ,जिसमें  किसान मजदूर शामिल हुए। जुलूस का नेतृत्व भरत मंडल, रविंद्र मंडल ,पंकज प्रीतम ,सुधीर यादव, जितेंद्र कुमार ,विकास कुमार ,गीता साव, राजकुमार मंडल, नारायण यादव आदि ने किया। जुलूस में शामिल किसान ,खेत मजदूर नारे लगा रहे थे बिजली बिल कानून 2023 निरस्त करो। गरीबों से पैसा चूसने वाली मशीन प्रीपेड स्मार्ट मीटर पर रोक लगाओ ।किसानों के लागत से फसल का डेढ गुना दाम ,एम एस पी की गारंटी करनी होगी ।खेत मजदूर को पूरे साल काम एवं पर्याप्त मजदूरी देनी होगी। 60 वर्ष से अधिक आयु के किसानों एवं मजदूरों को 10,000 मासिक पेंशन देनी होगी। नौवागढी स्थित रायपोखर एवं मैदान की अवैध तरीके से कराए गए जमाबंदी को रद्द करना होगा। सरकारी राय पोखर मैदान का जमाबंदी रद्द कर तालाब की खुदाई, वृक्षारोपण, खेल मैदान का  जीर्णोद्धार, करना होगा ।

अवैध तरीके से सरकारी जमीन का रसीद काटने वाले, एवं कटाने वाले अफसर को शख्त से शख्त सजा देनी होगी ।भू माफिया, नेता, अफसर गठजोड़ मुर्दाबाद। संग्रामपुर अंचल कार्यालय में चल रहे लूट की जांच कर अति शीघ्र कार्रवाई करनी होगी ।टेटिया बंबर संग्रामपुर धरहरा प्रखंड अंतर्गत गरीब महा दलित बस्तियों में 5 डिसमिल जमीन का बंदोबस्त कर घर बनवाना होगा। धरहरा प्रखंड अंतर्गत पहाड़पुर मुसहरी में पीने के पानी की व्यवस्था करनी होगी। सदर प्रखंड स्थित लक्ष्मीपुर गांव में आने-जाने के लिए  सड़क बनाना होगा। जुलूस मुख्य बाजार से होते हुए शहीद स्मारक चौक पर जाकर सभा में तब्दील हो गई ।सभा को संबोधित करते हुए ए आई के के एम एस के जिला सचिव भरत मंडल ने कहा ,केंद्र और राज्य सरकारों की नीतियां किसान मजदूर के बदहाली के लिए जिम्मेदार है ।खेती बिजली को भी निजी कंपनियों को मुनाफा के लिए खोल दिया है। दिल्ली किसान आंदोलन में केंद्र सरकार एम एस पी के गारंटी करने और बिजली बिल कानून 2023 रद्द करने का वादा किए थे आज जबकि किसान मजदूर स्मार्ट मीटर में बिल भरते भरते परेशान है। फिर भी बिहार और केंद्र सरकार इस पर ध्यान न देकर प्रीपेड मीटर लगाने पर आमादा है। यह राज पूंजीपतियों ,भूमाफिया, भ्रष्ट अफसर,  और भ्रष्ट नेताओं के गठजोड़ से चल रहा है जिसके चलते किसान मजदूर बदहाल हैं जिसका ताजा उदाहरण है, नौवागढी स्थित रायपोखर मैदान। रायपोखर सैकड़ो वर्षों से लोगों के द्वारा इस्तेमाल में लाया जा रहा है । अगर जनहित मे उपयोगी रायपोखर  मैदान का अवैध जमाबंदी रद्द नहीं किया गया तो चरणबद्ध आंदोलन चलाया जाएगा। उसके बाद एआई के के एम एस के राज्य कमेटी सदस्य रविंद्र मंडल ने भी अपनी बातें रखते हुए कहा अभी भी लोग जीवन के मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। दलित महादलित बस्तियों में पीने के पानी, आने-जाने के लिए सड़क ,रहने के लिए घर भी नहीं है ।  देवानंद मंडल के द्वारा क्रांतिकारी गीत, नया समाज बनावो भैया, तब हो तो कल्याण हो।  गाया । सभा को अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया जिसमें गीता साव ,पंकज प्रीतम, विकास कुमार, जितेंद्र कुमार प्रमुख थे अंत में पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल प्रधानमंत्री के नाम जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन सौपा। जिसमें भारत मंडल, पंकज प्रीतम, गीता साव , सुधीर यादव, नारायण यादव, जितेंद्र कुमार शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button