एएनसी जांच में एचडब्ल्यूसी ईटवा प्रथम स्थान पर रहा। एचडब्ल्यूसी ईटवा के चिकित्सक सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी
सम्मानित किया गया। धरहरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अविनाश कुमार ने बताया कि पिछले दिन हुए एएनसी जांच में बेहतर करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। उन्होंने बताया कि धरहरा सीएचसी अंतर्गत सभी एचडब्ल्यूसी पर एएनसी जांच के लिए विशेष शिविर लगाया गया था । शिविर के माध्यम से सबसे अधिक एएनसी जांच करने वाले संबंधित केन्द्र के चिकित्सक सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी को प्रशस्ति पत्र दिया गया । उन्होंने बताया कि एचडब्ल्यूसी ईटवा के स्वास्थ्य कर्मियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । अधिक गर्भवती महिलाओं का एएनसी जांच करने पर डॉ अनुराधा , सीएचओ जितेन्द्र कुमार , एएनएम सुधा गुप्ता सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी को प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया , जिससे कि अन्य स्वास्थ्य कर्मी भी आगे से अपना बेहतर करने का प्रयास करें ।