मुंगेर।लोकल न्यूज़हवेली खड़गपुर
एक समृद्ध बिहार की परिकल्पना विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन,
विचार गोष्ठी के साथ जन सुराज विचार मंच का खड़गपुर में दस्तक,
हवेली खड़गपुर, ।
जन सुराज विचार मंच के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बिहार में व्यवस्था परिवर्तन की मुहिम की शुरुआत कर दी है। उपरोक्त बातें मंच के वरीय सदस्य प्रणव कुमार सिट्टू ने कही। वे नगर के क्यू मैक्स पब्लिक स्कूल में जन सुराज विचार मंच की ओर से एक समृद्ध बिहार की परिकल्पना विषय पर आयोजित विचार गोष्ठी में बोल रहे थे।
अपने अध्यक्ष्य उदबोधन में उन्होंने कहा कि मंच के सदस्य गांव गांव जाकर बिहार के विकास की दिशा में अहम भूमिका निभा रहे है। मंच ने 1 करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है। राज्य के विकास के लिए व्यवस्था परिवर्तन के लिए प्रशांत किशोर की सोच बिहार के नव निर्माण में अहम भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि बिहार में बेरोजगारी, पलायन, युवाओं की दशा के साथ सामाजिक व्यवस्था को दुरुस्त करना उनकी प्राथमिकता है और परिकल्पना है। जनता का राज जन सुराज जब आएगा तो बच्चों के साथ बुजुर्गों के लिए भी कार्य किए जाएंगे। पंचायत के विकास और वहां व्याप्त समस्याओं को लेकर प्रशांत किशोर पैदल यात्रा कर बिहार में समृद्धि लाने की दिशा में मुख्य भूमिका निभा रहे है।
संचालन डा. सुरेश कुमार कर रहे थे। मंच के मुंगेर प्रभारी संतोष सहाय एवं प्रमंडलीय प्रभारी पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि बिहार की समृद्धि और वैभव को लेकर प्रशांत किशोर की अगुवाई में अभियान चलाया जा रहा है जो आने वाले दिनों में बिहार के नवनिर्माण में सहायक साबित होगा। इस मौके पर पवन शर्मा, अमित कुमार, डा. बासु, चर्चिल सिंह, बबिता यादव, रंजीत सिंह, विकास केशरी, अजीत पाल, प्रदीप कुमार आदि थे।