#खास समाचारप्रशासनिकमुंगेर।
गुरूजी बनकर बच्चों को अपना बच्चा समझें तथा उन्हें बेहतर शिक्षा दें : जिला प्रभारी मंत्री,
औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन,
बिहार विशिष्ट शिक्षक नियमावली – 2023 के प्रावधानों के तहत सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण एवं काउन्सिलिंग पूर्ण करने वाले स्थानीय निकाय के 2204 शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक के रूप में औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरण का कार्यक्रम बुधवार को किला परिसर स्थित प्रेक्षागृह में आयोजित किया गया। उद्घाटन पंचायती राज-सह-मुंगेर जिला प्रभारी मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता, एवं जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया । इसके पूर्व जिलाधिकारी द्वारा पुष्प गुच्छ देकर मंत्री जी का स्वागत किया गया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त अजीत कुमार सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी असगर अली सहित अन्य पदाधिकारीगण एवं अभ्यर्थी थे।
मंत्री श्री गुप्ता ने कहा कि कल तक आप शिक्षक थे और आगे भी शिक्षक ही कहलाएंगे, परन्तु आप खुद को गुरूजी बनाकर देखिए और जिस भी विद्यालय में आपका पदस्थापन हुआ है, वहां के बच्चों को अपना बच्चा समझें तथा उन्हें बेहतर शिक्षा दें। गुरू जी का स्थान आज भी सर्वाेपरी है और गुरू यदि सत्य निष्ठा के साथ बच्चों को शिक्षा दें, बच्चे भी शिक्षा के क्षेत्र में आपके अध्यापन शैली में ढल कर खुद को शिक्षित बनाएंगे और देश का भविष्य बनेंगे। मुख्यमंत्री के शिक्षित बिहार, समृद्ध बिहार की परिकल्पना को आप सब मिलकर साकार करें। राज्य सरकार ने आपकी सभी मांगों को पूरा किया है और अब आपका दायित्व है कि आप भी विद्यालयों में अपनी शैक्षणिक प्रतिभा से एक ऐसा माहौल तैयार करें, जिससे विद्यालय के छात्र-छात्राएं शिक्षित हो अत्यंत ही बेहतर शिक्षा हासिल करें तथा आगे चल कर अच्छी सरकारी अथवा सर्वाेच्च सरकारी सेवा में जाकर अपने शहर, जिले, राज्य व देश का नाम रोशन करेंगे। यदि आपकी शैक्षणिक पद्धति से आपके विद्यालय से एक भी छात्र-छात्राएं किसी भी सर्वाेच्च सेवा में नौकरी ले लेते हैं तो वे छात्र अपने गुरूजी को अपना आदर्श मानेंगे और फिर वही विद्यालय अन्य छात्र-छात्राओं के लिए एक आदर्श विद्यालय बन जाएगा। इस लिए गुरूजी बनें और माननीय मुख्यमंत्री के शिक्षित बिहार एवं समृद्ध बिहार की परिकल्पना को पूर्ण करने में अपना सर्वाेच्च प्रदर्शन करें। पूर्व में विद्यालय की शिक्षा पद्धति के बनिस्पत वर्तमान शिक्षा पद्धति में काफी परिवर्तन हुआ है। बीपीएससी से शिक्षकों का चयन हो रहा है तो निश्चित तौर पर अत्यंत ही शिक्षित युवा युवतियां शिक्षक अथवा गुरूजी बन कर अपना योगदान दे रहे हैं। अब आप सब की भी जिम्मेदारी है कि सभी विद्यालय में शिक्षा पद्धति को इतना बेहतरीन बना दें कि गांव अथवा शहर के गरीब तथा सभ्रांत परिवार के लोग भी अपने बच्चों को सरकारी विद्यालयों में भेज कर शिक्षित करें। उन्होंने सभी अभिभावकों से भी अपने अपने बच्चों को विद्यालय भेजने की अपील करते हुए कहा कि आप अपने बच्चों को शिक्षित अवश्य बनाएं तभी आपका तथा आपके शहर, जिले, राज्य अथवा देश की शिक्षा के स्तर में सुधार होगा। आज राज्य सरकार द्वारा लाखों लोगों को रोजगार मुहैया कराया जा रहा है, जिसमें महिलाओं को और भी अधिक प्राथमिकता दी जा रही है। बिहार पुलिस हो अथवा शिक्षक भर्ती परीक्षा इन सब में महिलाओं ने बाजी मारी है और अधिकांश महिलाएं और पुलिस एवं शिक्षा विभाग में कार्यरत हैं। इस लिए आप सभी अपने बच्चों को शिक्षित अवश्य बनाएं।
बोले डीएम :-
जिलाधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जो शिक्षित बिहार, समृद्ध बिहार की परिकल्पना की गयी है, आज उसका सपना साकार होता दिखाई दे रहा है। आप सभी विशिष्ट शिक्षक के रूप में अपने अपने विद्यालयों में योगदान देकर विद्यालय की शिक्षा नीति में खुद को ढाल कर विद्यालय के बच्चों को सर्वाेच्च शिक्षा दें। बच्चों की शिक्षा तभी मजबूत होगी जब उनकी प्रारंभिक शिक्षा मजबूती के साथ सलेबस के अनुरूप दी जाए। आज मंत्री जी द्वारा जिला मुख्यालय में कुल 200 अभ्यर्थियों को औपबंधिक पत्र का वितरण किया गया है। जबकि अन्य सभी प्रखंडों में भी संबंधित पदाधिकारियों द्वारा शेष अभ्यर्थियों के बीच औपबंधिक नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया है। जिलाधिकारी ने सभी शिक्षकों से अपील करते हुए कहा कि बच्चे देश का भविष्य होते हैं और उनका भविष्य आपके हाथों में है। आप अपनी पूरी तन्मयता के साथ बच्चों को शिक्षित करें, उसका रिजल्ट स्वयं आपके सामने होगा।