बरियारपुरमुंगेर।

हरिणमार में विशेष शिविर का आयोजन,

विभिन्न विभागों के द्वारा स्टॉल लगा कर स्थानीय ग्रामीणों की समस्या के निदान के लिए की गई सुनवाई,

 

निरीक्षण के दौरान डीएम ने ग्रामीणों को उनकी समस्याओं के समाधान का दिया था आश्वासन,

जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के निर्देश पर  बरियारपुर प्रखंड के हरिणमार पंचायत में विशेष शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगा कर स्थानीय ग्रामीणों की समस्या से रूबरू हो उनके आवेदन पर हुई सुनवाई। इस अवसर पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार सहित अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी  थे।
विगत 27 अगस्त को जिलाधिकारी द्वारा हरिणमार पंचायत का औचक निरीक्षण किया गया था, जहां उन्होंने विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण करते हुए, स्थानीय ग्रामीणों की समस्याओं से भी रूबरू हुए थे। ग्रामीणों ने बताया कि सुदूर ग्रामीण इलाका होने के कारण यहां कोई पदाधिकारी निरीक्षण में नहीं आते हैं। किसी भी योजना संबंधी कार्य अथवा लाभ के लिए आवेदन देने के लिए प्रखंड मुख्यालय जाना पड़ता है, जिससे हम लोगों को काफी परेशानी होती है। इस बात पर जिलाधिकारी ने सभी ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि प्रत्येक माह में दो बार शिविर लगाकर आप के आवेदन पर सुनवाई करते हुए संबंधित योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हुए ही आज हरिणमार पंचायत में विशेष शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर में जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड पंजीयन, वृद्धा, विधवा, दिव्यांगजन पेंशन सहित अन्य विभाग के स्टॉल लगाए गए हैं, जहां ग्रामीणों के आवेदन की जांच कर उचित कार्रवाई कर योजनाओं का लाभ दिया गया है। वहीं विभिन्न विभागों से संबंधित सैकड़ों आवेदन भी प्राप्त किए गए, जिन पर जांचोपरांत करवाई कर उचित लाभ दिया जाएगा। पंचायत में स्वास्थ सुविधा के लिए दूर जाने के ग्रामीणों की मांग पर बिंदा दियारा स्थित पंचायत सरकार भवन में ही सप्ताह में तत्काल तीन दिन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का संचालन किया जाएगा तथा प्रत्येक दिन स्वास्थ सुविधा उपलब्ध कराने के लिए स्थाई हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही आधार कार्ड पंजीयन तथा निर्माण, आय, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र निर्माण के लिए भी अब उन्हें प्रखंड मुख्यालय न जा कर पंचायत सरकार भवन में ही आवेदन जमा करने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए जिलाधिकारी द्वारा संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को दो डाटा एंट्री ऑपरेटर की प्रतिनियुक्ति का निर्देश दिया गया। इसके अलावा जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र के पंजीकरण के लिए स्थानीय स्तर के ही शपथ प्रमाण पत्र का ऑन द स्पॉट वेरिफिकेशन किया जाएगा, ताकि ग्रामीणों को प्रखंड मुख्यालय आने जाने में होने वाली परेशानी एवं अतिरिक्त व्यय से भी मुक्ति मिलेगी। वहीं पशुओं को होने वाली बीमारी से बचाव के लिए सप्ताह में एक दिन चलंत पशु चिकित्सालय की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी जिससे ग्रामीणों को उसका भी लाभ मिल सके। साथ ही किसान चौपाल की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
आज के शिविर से ग्रामीणों में जहां काफी उत्साह देखा गया वहीं ग्रामीणों ने जिला प्रशासन एवं जिलाधिकारी का आभार व्यक्त किया। शिविर के माध्यम से ग्रामीणों को विभिन्न विभागों से संबंधित योजनाओं की भी विस्तृत जानकारी दी गई, साथ उससे मिलने वाले लाभ के बारे में भी विस्तार से बताया गया। शिविर में श्रम संसाधन विभाग, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग, अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय, योजना एवं विकास विभाग, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम सहित अन्य विभागों के स्टॉल लगाए गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button