#स्वास्थ्यसदर मुंगेर

जिलेवासियों को स्वास्थ सेवा के क्षेत्र में मिलेगी कई नई और बेहतर सुविधाएं : डीएम,

डीएम ने किया निर्माणाधीन 100 शैय्या वाले अस्पताल भवन के स्थलीय निरीक्षण,

जिलेवासियों को स्वास्थ सेवा में नई सौगात के रूप में 100 शैय्या वाले अस्पताल को आमजन के लिए शुरू कर दिया जाएगा, जो और भी कई नई और बेहतर सुविधाओं से लैस होगा। उक्त बातें जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने मंगलवार को सदर अस्पताल के निर्माणाधीन 100 शैय्या वाले अस्पताल भवन के स्थलीय निरीक्षण के दौरान कही।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त अजीत कुमार सिंह, सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक मो फैजान अशर्फी सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
जिलाधिकारी ने कहा कि आज निर्माणाधीन 100 शैय्या वाले अस्पताल भवन का स्थलीय निरीक्षण किया गया है। निरीक्षण के क्रम में जहां कार्य की गुणवत्ता संतोषजनक पाया गया है, वहीं निर्माण कार्य भी अंतिम चरण में है, जिसे एक माह के अंदर पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है। यह अस्पताल जिलेवासियों के लिए नव वर्ष में एक नई सौगात के रूप में मिलेगा, जो कई बेहतर एवं अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। इस अस्पताल भवन में 12 शैय्या का आईसीयू, 16 शैय्या का एचडीयू तथा 28 शैय्या का इमरजेंसी वार्ड होगा। इसके अलावे संपूर्ण अस्पताल वातानुकूलित रहेगा। साथ ही अत्याधुनिक आॅपरेशन थियेटर, एक्स-रे, अल्ट्रा साउंड, पैथोलाॅजी, लैब आदि सभी सुविधाएं एक ही भवन में उपलब्ध रहेगी। मरीजों के दवा आदि की भी व्यवस्था भवन परिसर में ही होगी, जिससे मरीजों अथवा उनके परिजनों को ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। तीन तल वाले इस अस्पताल भवन में लिफ्ट की भी व्यवस्था की गयी है, जिसके माध्यम से गंभीर मरीजों को लिफ्ट के माध्यम से उपरी तल अथवा ओ.टी में ले जाया जा सके। उन्होंने कहा कि यह अस्पताल अत्यंत ही अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस रहेगा, जिसमें मरीजों को एक ही परिसर में सारी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। राज्य सरकार तथा माननीय मुख्यमंत्री जी का जो स्वस्थ बिहार, विकसित बिहार का सपना  है, उसमें यह अस्पताल मिल का पत्थर साबित होगा। साथ ही जिलेवासियों को जल्द ही मेडिकल काॅलेज भी सौगात के रूप में मिल जाएगा। इससे जिले के विकास में एक नया आयाम मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button