मुंगेर जिला के धरहरा प्रखण्ड के लड़ैयाटांड़ थाना क्षेत्र के खरांट गांव में जमीन विवाद को लेकर एक बच्चे का अपहरण कर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दल बल के साथ पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मुंगेर भेज दिया ।
मृतक बच्चा महगामा पंचायत के खरांट मुसहरी निवासी स्व० संजय सदा का 8 वर्षीय पुत्र रोबिन कुमार बताया गया । अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेश कुमार, थानाध्यक्ष सोनू कुमार ने घटना का तहकीकात शुरू कर दी । पुलिस ने एफएसएल एवं डॉग स्क्वायड की टीम के माध्यम से घटनास्थल पर पहुंची तथा घटना से जुड़ा साक्ष्य को एकत्रित किया । अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि बच्चे की हत्या जमीन विवाद में हुई है । दोषीयो के विरुद्ध सख्त कारवाई की जाऐगी जिसको लेकर एसआईटी गठित की गई है ।
ग्रामीणो ने रोबिन की हत्या में पड़ोस के ही शकीचन सदा का नाबालिग पुत्र गणेश सदा पर आरोप लगाते हुए उसके साथ मारपीट करने लगे जिसके बाद स्थानीय थाना पुलिस ने उसे ग्रामीणों के कब्जे से मुक्त करवाते हुए उक्त युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल मुंगेर भेज दिया । पुलिस ने गणेश सदा की मां कारी देवी एवं पुत्र गणेश सदा को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है । घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की शाम रोबीन स्कुल से आने के बाद खेलने की बात कहकर घर से निकला था जिसके बाद उक्त बच्चे का अपहरण कर निर्मम हत्या कर दी गई। परिजन एवं ग्रामीणों के सहयोग से रात में रोबिन की खोजबीन किया,किन्तु उसका कुछ पता नहीं चल सका । खोजबीन के क्रम में ग्रामीणों ने पड़ोस के ही खरांट स्थित पंजाब मे रह रहे पंकज सदा के सुनसान एक घर में बालू के ढ़ेर में रोबिन के मृत अवस्था में होने की सूचना दिया । रोबिन के शव को देखने से पता चलता है कि पहले उक्त बालकके साथ मारपीट की गई जिसमे मृर्तक के चेहरे पर जख्म का निशान पाया गया । इस दर्दनाक घटना से परिजनो मे कोहराम मच गया। मृर्तक की माँ सीरोमणि देवी को चार पुत्र व दो पुत्री है। उक्त बालक चार भाईयो मे तीसरा नंबर पर था। मां व बहन व भाई का रो -रोकर बुरा हाल है। इस प्रकार मासूम के दर्दनाक हत्या से गांव मे शोक की लहर दौड़ गई है ।