जन सुराज के संस्थापक सदस्यों ने पदयात्रा कर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण”
जिला मुख्यालय में स्थित त्रिमूर्ति कॉम्प्लेक्स के सभागार में जन सुराज, मुंगेर जिला कार्यवाहक समिति का गठन कर ली गई है। जिला अध्यक्ष योगेंद्र मंडल, जिला महासचिव हिमांशु कुंअर व जिला महिला अध्यक्ष रवीना देवी को बनाया गया।
संगठन के गठन से पूर्व सभी संस्थापक सदस्यों ने पदयात्रा निकाल कर महात्मा गांधी चौक पर स्थित बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना सभा के साथ हुई। जन सुराज एवं प्रशांत किशोर के द्वारा संचालित पिछले 22 महीने से पदयात्रा के उद्देश्य पर बनी एक लघु फिल्म को प्रदर्शित किया गया। राज्य घोषणा पदाधिकारी संजय चौहान एवं अनिल साह ने सभी जिला पदाधिकारियों का पदभार ग्रहण करवाते हुए जन सुराज एवं बिहार के भविष्य पर चर्चा की। श्री चौहान ने सभी उपस्थित प्रदेशवासियों को आगाह करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार के सभी पदाधिकारी कलम का डर दिखाकर जनता का शोषण कर रहे हैं। नव नियुक्त जिला सचिव शालिनी कुमारी ने बिहार की दुर्दशा पर चर्चा करते हुए कहा कि जब भी वोट करने जाएं तो अपने बच्चों का भविष्य अवश्य ध्यान में रखें। मौके पर नव नियुक्त जिला अध्यक्ष योगेंद्र मंडल, जिला महासचिव हिमांशु कुंअर, जिला महिला अध्यक्ष रवीना देवी, सेवानिवृत आईएएस ललन जी, स्थानीय नेता साहब मलिक ने अपनी बातों को रखते हुए समस्त सदस्यों से जन सुराज को मजबूती प्रदान करने की अपील की।
जिला मुख्य प्रवक्ता शशि कुमार सुमन ने मंच का संचालन किया। जिस दौरान जिला युवा अध्यक्ष – समीर मधुकर, जिला किसान अध्यक्ष प्रद्युम्न सिंह जिला कार्यालय प्रभारी – सुनील मंडल , जिला संयोजक – आशीष कुमार
अनुमंडल अध्यक्ष (मुंगेर सदर) – अनितेश कुमार
अनुमण्डल अध्यक्ष (तारापुर सह खड़गपुर) – प्रमोद कुमार सिंह
अनुमंडल महिला अध्यक्ष (मुंगेर सदर) – अंजलि कुमारी
अनुमंडल महिला अध्यक्ष (तारापुर सह खड़गपुर) – मीना देवी
युवा अध्यक्ष अनुमण्डल (मुंगेर सदर) – राकेश कुमार गोप
युवा अध्यक्ष अनुमंडल (तारापुर सह खड़गपुर) – आशीष प्रभात एवं नवनियुक्त जिला कार्यवाहक समिति के सभी पदाधिकारी एवं अन्य थे।