खेल कूदमुंगेर।हवेली खड़गपुर
जो पसिना से नहाता है, वह इतिहास बदलता है : डॉ विनोद,
चार दिवसीय स्पोर्ट्स मीट का समापन,
प्रथम दिनकर हाउस, द्वितीय विवेकानंद हाउस व तृतीय स्थान पर रहा टैगोर हाउस
जो इंसान पानी से नहाता है वह लिवास बदलता है और जो पसिना से नहाता है वह इतिहास बदलता है। उपरोक्त बातें मुख्य अतिथि हरि सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विनोद कुमार ने कही। वे जिले के हवेली खड़गपुर नगर स्थित क्यू मैक्स पब्लिक स्कूल में चार दिवसीय स्पोर्ट्स मीट का गुरुवार को समापन समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि खड़गपुर को गौरव दिलाने वाला क्यू मैक्स पब्लिक स्कूल बच्चों की प्रतिभा निखारने में भी प्रयासरत है ।
उन्होंने कहा कि आपकी सफलता ही मेरी शुभकामना है। मेहनत तो सभी करते हैं, पर पसीना कोई जीतते हैं, कोई हारतें भी हैं। मैं हारने वालों को ज्यादा कीमत और वेल्यू देता हूं। जीतने वाले की हो सकता है वह समझ लेगा मैं तो विजेता हूं और जो हार गए हैं आपसे सीख लेकर और मेहनत करेगा और आपसे अगली बार जीतने का प्रयास भी करेगा इसलिए हरने वाले मायूस ना हो ।
कार्यक्रम का समापन बच्चों द्वारा प्रस्तुत मोटिवेशनल सॉन्ग जिन्दगी की यही रित है हार के बाद ही जीत है . … से हुआ।
नर्सरी से दशम वर्ग तक विभिन्न खेलों में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे खिलाड़ियों सहित चारों हाउस के बीच आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार दिनकर हाउस, द्वितीय स्थान विवेकानंद हाउस व तृतीय स्थान टैगोर हाउस एक खिलाड़ियों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया मौके पर मैक्स पब्लिक स्कूल के सचिव प्रणव कुमार सिट्टू, प्राचार्य हरीश सिंह, एकेडमिक हेड मिस्टर चर्चिल, स्पोर्ट टीचर उद्देश्य सिंह एवं कोमल, कौशल किशोर पाठक, यीशु यादव, दुर्गेश सिंह एवं अन्य थे।