#स्वास्थ्ययुवाहवेली खड़गपुर
खड़गपुर अस्पताल में पदस्थापि डॉ.धनंजय कुमार बर्खास्त
वे अनधिकृत रूप से 10/ 8 /2020 से लगातार रह रहे थे अनुपस्थित,
अनुमंडल अस्पताल हवेली खड़गपुर में पदस्थापित सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ धनंजय कुमार को बिहार सरकार स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव शंभू शरण ने अनधिकृत रूप से लगातार अनुपस्थित रहने के आरोप में सेवा से बर्खास्त कर दिया है।
वे 10/ 8 /2020 से लगातार अनुपस्थित रह रहे थे।