Kharagpur News : आप अपने सपनों के उड़ान को यहां दे सकते हैं पंख : एसडीओ,
विंटर फेस्ट 2024 : रंगारंग संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन,
आप अपने सपनों के उड़ान को यहां पंख दे सकते हैं उपरोक्त बातें अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रंजन ने कही। वे क्यू मैक्स पब्लिक स्कूल में विंटर फेस्ट 2024 पर आयोजित रंगारंग संस्कृति कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने अभिभावकों से अनुरोध किया कि आप अपने बच्चों का मनोबल बढ़ाते रहें।
साथ ही उन्होंने बच्चों से कहा कि आप पढ़ाई के दौरान तनाव मुक्त रहें। आज जो आपके होठों पर मुस्कान दिख रही है वह मुस्कान पढ़ाई के दौरान भी बरकरार रहे और जीवन को ऐसे जिए की आपके चेहरे के मुस्कान को देखकर आपके अभिभावक के चेहरे पर भी मुस्कान आ जाए।
उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रंजन सहित विद्यालय प्रशासन के पदाधिकारी एवं समाजसेवियों ने दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से किया कार्यक्रम का शुभारंभ बच्चों द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना से हुआ। प्रीतम, सागर, आदर्श, दर्शन आदि ग्रुप के छात्र छात्राओं ने कोका-कोला तू ….. रूही, साधना, प्राची आदि छात्राओं ने गलती से मिस्टेक…..जैसे सुपरहिट गानों पर डांस प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। विद्यालय के निदेशक प्रणव कुमार सीटू ने भी अपनी बातें रखी। आदित्य, यशवंत, रौनक, प्रियांशु, हसन, ऋषभ राज, सूर्या, समीर, हर्ष, हिमांशु, अभिजीत, उमंग, रितिक राज, हंसराज, रोहित मुर्मू, केशव, उज्जवल, आकाश, दीपक, राजश्री, परी, मुस्कान, चित्रांशु आदि छात्र छात्राओं ने भी एक से एक कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी। मौके पर प्रो.महेश चंद चौरसिया, उमेश चंद चौरसिया, रेखा सिंह चौहान , यीशु यादव एवं काफी संख्या में अभिभावक उपस्थित थे।