#प्रमुख समाचारमुंगेर।हवेली खड़गपुर
Kharagpur News ( Dr Suresh Kumar) शहादत दिवस पर शहीद एसपी केसी सुरेन्द्र बाबू सहित छः जवानों को दी गई श्रद्धांजलि
पुलिस प्रशासन के अथक प्रयास से नक्सली मुक्त हुआ बिहार : डीआईजी,
डीआईजी राकेश कुमार, पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद, एएसपी अभियान कुणाल, अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रौशन, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चंदन कुमार, थाना अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा सहित समाजसेवियों ने माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि,
पुलिस प्रशासन के साथ कोबरा बटालियन, सीआरपीएफ, बीएसएफ के जवान आम नागरिकों एवं चौकीदारों तक के अथक प्रयास और योगदान से यह क्षेत्र सहित पूरा बिहार नक्सली मुक्त हुआ है। उपरोक्त बातें मुंगेर पर क्षेत्र के डीआईजी डीआईजी राकेश कुमार ने कही।
वे हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र में आयोजित शहादत दिवस पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि पिछले 20 वर्षों में बिहार में हर क्षेत्र में विकास हुआ है। नक्सलियों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास भी हुआ है और जो नक्सली बात नहीं मानते हैं हमारे जवान गोली का जवाब गोली से देते रहे हैं और देते रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता थाना अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने की । डीआईजी राकेश कुमार, पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद, एएसपी अभियान कुणाल, अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रौशन, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चंदन कुमार, थाना अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा सहित समाजसेवियों ने माल्यार्पण कर शहीद तत्कालीन एसपी केसी सुरेन्द्र बाबू और जांबाज जवान ध्रुव कुमार ठाकुर, मो. इस्लाम, शिवकुमार पासवान, ओमप्रकाश गुप्ता और अब्दुल कलाम के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।
श्रद्धांजलि से पूर्व डीआईजी राकेश कुमार को गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
शाहिद केसी सुरेंद्र बाबू की प्रतिमा का निर्माण पत्रकार डॉ.सुरेश कुमार ने किया।
पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने कहा कि जो घटना घटी हुई, मनोबल को तोड़ने वाली घटना थी लेकिन हम लोगों ने अथक प्रयास से इसका सामना किया और आज जो परिवर्तन हुआ है आपके नजर के सामने है। वह दिन हम लोगों के लिए एक प्रेरणा का एक संकल्प का दिवस बना कि हम लोगों को नक्सल विरोधी घटनाओं को जड़ से उखाड़ देना है और इसमें हम लोग सफल रहे।
एसपी अभियान कुणाल ने कहा कि इस 20 वर्षों में जो परिवर्तन हुआ वह सभी बढ़ती धारी नेतृत्वकर्ताओं की देन है कि उन्होंने ईमानदारी से आगे रहकर समाज के मुख्य धारा से बैठे हुए लोगों को मुख्य धारा में जोड़ने का प्रयास किया और सरकार ने भी इन क्षेत्रों का भरपूर विकास किया।
सनद रहे कि 5 जनवरी 2005 को घटित घटना में तत्कालीन पुलिस अधीक्षक केसी सुरेंद्र बाबू सहित अपने कर्तव्य का निर्वाह करते हुए जांबाज जवान ध्रुव कुमार ठाकुर, मो. इस्लाम, शिवकुमार पासवान, ओमप्रकाश गुप्ता और अब्दुल कलाम को नक्सलियों ने लैंडमाइंस के मदद से भीम बांध क्षेत्र में हत्या कर दी थी।
मौके पर सभी थाना के थाना अध्यक्ष पुलिस के जवान एवं समाजसेवी थे।