खेल कूदमुंगेर।हवेली खड़गपुर
खेल जीवन का अभिन्न अंग है शिक्षा के साथ खेल आवश्यक है : डॉ विनोद,
चार दिवसीय स्पोर्ट्स मीट का शुभारंभ,
जिले के हवेली खड़गपुर नगर स्थित क्यू मैक्स पब्लिक स्कूल में चार दिवसीय स्पोर्ट्स मीट का शुभारंभ मुख्य अतिथि हरि सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विनोद कुमार, मैक्स पब्लिक स्कूल के सचिव प्रणव कुमार सिट्टू, प्राचार्य हरीश सिंह, चेंबर शाखा उपाध्यक्ष रेखा सिंह चौहान, जदयू नेता मनोज कुमार रघु, एकेडमिक हेड मिस्टर चर्चिल, स्पोर्ट टीचर उद्देश्य सिंह एवं कोमल ने दीप प्रज्वलित कर किया । सचिव प्रणव कुमार सिट्टू ने कहा कि सबसे पहले, मैं अपने मुख्य अतिथि डॉ विनोद कुमार एवं अनअतिथियों का हार्दिक स्वागत करता हूँ, जिन्होंने अपने व्यस्त समय से हमारे इस समारोह में शामिल होने का अवसर प्रदान किया। आपका यहाँ होना हमारे लिए गर्व और सम्मान की बात है। आज का यह कार्यक्रम का उद्देश्य ए बच्चों में खेल के प्रति रुचि पैदा करना है। हमारे विद्यार्थियों ने इस अवसर के लिए बहुत मेहनत और समर्पण से तैयारियाँ की हैं। वे अपनी प्रतिभा और कौशल का प्रदर्शन करेंगे, जिससे हमें गर्व और प्रेरणा मिलेगी।
मुख्य अतिथि डॉ. कुमार ने कहा खेल जीवन का अभिन्न अंग है शिक्षा के साथ खेल आवश्यक है जिससे व्यक्ति स्वस्थ और दीर्घायु हो सकता है। प्रतियोगिता के प्रारंभ होने से पहले सचिव प्रणव कुमार सीटू द्वारा भूमि पूजन किया गया उन्होंने बताया कि चार हाउस के बीच चार दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसमें कबड्डी, सेफ रेस, 50 मीटर 100 मीटर दौड़, लॉन्ग जंप, हाई जंप आदि शामिल है चार हाउस जिसमें टाइगर हाउस के लीडर संजय सिंह, विवेकानंद के लीडर अमृता, डॉ कलाम हाउस के लीडर अमरिंदर झा एवं दीनकर हाउस के लीडर ज्ञान शंकर सिंह है। खेल प्रतियोगिता का समापन 21 नवंबर को होगा और प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा।