#उत्पाद विभागअपराधमुंगेर।
कोडीन युक्त कफ सिरप के साथ एक गिरफ्तार,
अन्य दवा के साथ पटना से मुंगेर लाया जा रहा था कफ सिरप,
गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने अन्य दवा के साथ पटना से मुंगेर लेकर आ रहे कोडीन युक्त कफ सिरप के साथ एक व्यक्ति को सितारिया पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार कर लिया ।
उत्पाद विभाग के मध निषेध सहायक आयुक्त विकेश कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि पटना से अन्य दवा के साथ भारी मात्रा में कोडीन युक्त कफ सिरप लाया जा रहा है। सूचना के आधार पर जिले के सितारिया पेट्रोल पंप के पास हमारी टीम ने दवा से लदी एक वाहन की जांच की । जिससे 28 कार्टून 336 लीटर कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद किया गया। इस मामले में नया रामनगर नौलखा निवासी राकेश रोशन को गिरफ्तार किया गया है।