#आंदोलनमुंगेर।राजनीति

Munger News : किसानों की समस्या को लेकर सपा का धरना,

पूंजीपतियों के गोद में है सरकार : पप्पू ,

किसानों की समस्या जिले में व्याप्त आराजकता संसद में गृह मंत्री द्वारा बाबा साहब को अपमानित करने सहित 13 सूत्री मांगों को लेकर किसान दिवस पर समाजवादी पार्टी ने जिला मुख्यालय के शहीद स्मारक पर एक दिवसीय धरना दिया। वक्ताओं ने केंद्र व राज्य सरकार के साथ जिला प्रशासन को जमकर कोसा। धरना के पूर्व सपा जिला अध्यक्ष पप्पू यादव के नेतृत्व में किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह की तस्वीर पर श्रद्धांजलि निवेदित की गई। धरना का संचालन जिला प्रवक्ता गणेश पोद्दार कर रहे थे।
 जिला अध्यक्ष पप्पू यादव ने शासन और प्रशासन पर हमला बोलते हुए कहा कि पूंजीपतियों के गोद में बैठी सरकार के इशारे पर अधिकारियों के कोख से भ्रष्टाचार जन्म ले रहा है और किसान मजदूर छात्र नौजवान आम आम के सुधी लेने के लिए चाहे वह केंद्र की सरकारों हो या की राज्य सरकार कोई  तैयार नहीं है।
लोहिया वाहिनी के प्रदेश महासचिव रविकांत झा ने कहा कि आम जनता महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार धर्म संप्रदाय के विध्वंसक चपेट में है सांसद कलंकित हो रहा है संविधान निर्माता बाबा साहब को अपमानित किया जा रहा है और पीएम सीएम  यात्रा के बहाने जनता की गाढ़ी कमाई का दुरुपयोग कर रहा है।  प्रधान महासचिव मनोज कुमार मधुकर ने कहा कि किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह का सपना था गांव गरीब की दशा सुधार हो लेकिन दुर्भाग्य अब किसी को किसान दिवस याद नहीं आता है।
मौके पर महासचिव मिथिलेश यादव मुंगेर नगर अध्यक्ष मो आजम जमालपुर नगर अध्यक्ष अमर शक्ति वरिष्ठ नेता सुरेश यादव डॉ सुधीर गुप्ता वर्मा सहित अन्य थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button