#खास समाचार#समारोहमुंगेर।
Munger News : मनाई गई पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी का 122वीं जयंती,
#विज्ञापन के लिए संपर्क करें,
स्थानीय जयप्रकाश उद्यान में पर मंडलीय विकास संघर्ष मोर्चा मुंगेर के तत्वाधान में धरतीपुत्र, भारत के सच्चे सपूत, किसानों के अग्रणी नेता, भारत रत्न देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी का 122 वीं जयंती किसान दिवस के रूप में मनाई गई। अध्यक्षता मोर्चा के संयोजक प्रो.विनय कुमार सुमन एवं संचालन मोर्चा के सह संयोजक मोहम्मद शकील अहमद ने किया।
प्रो. सुमन ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं भारत के प्रधानमंत्री के रूप में किसानों के खुशहाली के लिए अनेकों कार्य किया जो युगों युगों तक याद किया जाएगा। संयोजक नरेश सिंह यादव ने कहा कि चौधरी साहब कर्मठ, ईमानदार, पिछड़ों और उपेक्षितों सच्चे नेता थे। भारत के किसानों के साथ-साथ भारत के आर्थिक विकास में चौधरी साहब के द्वारा किए गए कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता।
सह संयोजक मोहम्मद शकील अहमद, राम बहादुर प्रसाद यादव अधिवक्ता, वकील राम, अशोक रजक, प्रोफेसर धीरेंद्र कुमार उर्फ धीर निधि, अनिल भूषण अधिवक्ता, शंकर दास एवं अशोक चौधरी ने भी चौधरी जी के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला।
इस अवसर पर सकीचंद पासवान, विश्वनाथ गुप्ता, नवल किशोर यादव, विजय कुमार गुप्ता, निरंजन यादव, मोहम्मद शकील, प्रकाश चंद्र, शैलेंद्र शर्मा, रवि कुमार रवि, सरवन यादव, धनंजय कुमार उर्फ डीके वार्ड पार्षद, नवल यादव, छोटू कुमार, औरंगज़ेब, मदन कुमार यादव सहित अन्य उपस्थित थे।