नगर आयुक्त से मिले जनप्रतिनिधियों का शिष्टमंडल,
नगर निगम कार्यालय द्वारा निर्गत आदेश को वापस लेने की मांग,
जनप्रतिनिधियों का एक शिष्टमंडल मुंगेर नगर आयुक्त से मिलकर नगर निगम कार्यालय द्वारा निर्गत आदेश को वापस लेने की मांग की। उन्होंने नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि नगर निगम कार्यालय द्वारा आदेश संख्या 2110 दिनांक 23 अगस्त 24 पारित की गई है, को निरस्त करने की मांग करता हूँ। उन्होंने अनुरोध किया कि बिना आम सहमति किसी खास व्यक्ति के विरोध करने पर नगर निगम द्वारा आदेश निकालना अनुचित है। हम सब इसकी घोर निंदा करते हैं। शहर अतिक्रमण मुक्त हो। लेकिन बिना विचार के किसी एक व्यक्ति या संगठन के दबाव में नगर निगम अगर ऐसे पत्र को निर्गत करती है तो नगर निगम आंदोलन झेलने को तैयार रहें। उन्होंने कहा कि जब तक नगर निगम वैकल्पिक व्यवस्था ठेला चालको के लिए नहीं करती है। तब तक नगर निगम किसी भी कारवाई से बचें। अन्यथा हम लोग सड़क पर उतर कर इसका विरोध करेंगे। इस अवसर पर विआईपी अध्यक्ष जफर अहमद, जाप के प्रदेश महासचिव फैसल अहमद रुमी, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव,राजद नेता आदर्श कुमार राजा,सिपीआई के दिलीप कुमार, कांग्रेस के मोहम्मद जाहिद थे।