#घटना दुर्घटनापटनाबिहार
नहाने के दौरान डूबने से 10 बच्चों की मौत,
बच्चों के मौत पर मुख्यमंत्री ने गहरी व्यक्त की शोक संवेदना,
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रोहतास जिले के तुंबा गांव में सोन नदी में नहाने के दौरान डूबने से 06 बच्चों तथा कटिहार जिले के कुर्सेला थाना क्षेत्र के सरैया ढाला के पास नदी में नहाने के दौरान 04 बच्चों की डूबने से हुयी मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दुर्घटना काफी दुःखद है और वे इस घटना से मर्माहत हैं।
मुख्यमंत्री ने बिहार के सभी मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रूपये की अनुग्रह राशि अविलम्ब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।