#डीएम_मुंगेरमुंगेर।

निर्वाचन विभाग की बैठक : जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मतदान केंद्रों के युक्तिकरण/संशोधन पर हुई चर्चा,

मांगी गई मतदान केन्द्रों की प्रारूप सूची के विरूद्ध दावा, आपत्ति, सुझाव,

 

मुंगेर जिला अंतर्गत 1400 से अधिक निर्वाचक होने के कारण नए प्रस्तावित मतदान केंद्रों की कुल संख्या 62 हो गई है, जिसमें 164 तारापुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 22, 165 मुंगेर विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत 25 तथा 166 जमालपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 15 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे  :डीएम,

समाहरणालय सभा कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में निर्वाचन विभाग की बैठक हुई। बैठक में तीनों विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मतदान केंद्रों के युक्तिकरण/संशोधन पर मुख्य रूप से चर्चा की गई।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग तथा उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार, पटना के निदेश के आलोक में आज मुंगेर जिले के सभी तीन विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों यथा 164-तारापुर 165-मुंगेर एवं 166 जमालपुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये दिशा निर्देश के आलोक में मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण/संशोधन के पश्चात विनिर्दिष्ट स्थलों पर मतदान केन्द्रों की प्रारूप सूची का प्रकाशन कर दिया गया है।
इस अवसर पर मुंगेर विधायक प्रणव कुमार, सदर अनुमंडल पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता अनु कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी राजीव कुमार सहित अन्य पदाधिकारी एवं प्रमुख राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता उपस्थित थे। सभी राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं को प्रारूप की सूची भी उपलब्ध कराई गई।
उन्होंने  राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं से कहा कि यदि मतदान केन्द्रों की प्रारूप सूची के विरूद्ध कोई दावा, आपत्ति, सुझाव देना चाहते हों, तो वे लिखित रूप से दावा, आपति, सुझाव कार्यालय अवधि में निर्वाचक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, 164-तारापुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र-सह-अनुमंडल पदाधिकारी, तारापुर, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, 165-मुंगेर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र-सह-अनुमंडल पदाधिकारी, सदर मुंगेर एवं निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 166-जमालपुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र-सह-भूमि सुधार उप समाहर्ता, सदर मुंगेर तथा जिला निर्वाचन कार्यालय, मुंगेर के कार्यालय में दिनांक 07.09.2024 से 17.09.2024 तक दे सकते हैं। प्राप्त सभी दावा/आपत्ति/सुझाव का नियमानुसार निस्तार कर एवं जिला के सभी माननीय सांसद, माननीय विधायकगण, मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष/सचिव से विचार विमर्श कर सहमति के उपरान्त मतदान केन्द्रों की प्रारूपित सूची में यदि आवश्यक हो, तो संशोधन करते हुए इसे आयोग को अनुमोदन हेतु भेजा जाएगा। दावा, आपत्ति समर्पित करने की अवधि के पश्चात प्राप्त सुझाव, दावा, आपत्ति को स्वीकार नहीं किया जायेगा तथा किसी प्रकार का विचार नहीं किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि मुंगेर जिला अंतर्गत 1400 से अधिक निर्वाचक होने के कारण नए प्रस्तावित मतदान केंद्रों की कुल संख्या 62 हो गई है, जिसमें 164 तारापुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 22, 165 मुंगेर विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत 25 तथा 166 जमालपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 15 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button