मुंगेर जिले के बारे में सुनता था कि यहां गंगा जमुनी तहजीब की परंपरा आज भी बरकार है जो मुझे मेरे यहां पदस्थापन के बाद पहली बार दुर्गा पूजा एवं विसर्जन शोभा यात्रा में देखने को मिला : एसपी,
दुर्गा पूजा, दीपावली, काली पूजा एवं छठ महा पर्व को उत्साही माहौल में शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर संग्रहालय सभाकक्ष में जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में सभी पूजा, विसर्जन एवं पहलाम समिति सदस्यों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद, अपर समाहर्ता मनोज कुमार, पुलिस उपाधीक्षक पंकज कुमार, सदर अनुमंडल पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेश कुमार, सहित अन्य थे।
जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी पर्व एवं त्यौहार को संपन्न कराने के लिए मन में सहयोग की भावना का होना अत्यंत जरूरी है, बिना मन की भावना और सहयोग के किसी भी आयोजन को सही और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न नहीं कराया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आप सबों के सहयोग से इन तमाम पर्वों को अत्यंत ही उत्साहपूर्वक माहौल में
शांतिपूर्वक संपन्न कराया जा सका। इसके लिए आप सभी धन्यवाद के पात्र हैं और आप सभी को इसके लिए अनंत शुभकामनाएं। उन्होंने कहा कि पर्व में जिला एवं पुलिस प्रशासन के अथक प्रयास और आप सबों के सार्थक सहयोग से ही ये संभव हो पाया। जिला एवं पुलिस प्रशासन सदैव आपके साथ है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मुंगेर जिले के बारे में सुनता था कि यहां गंगा जमुनी तहजीब की परंपरा आज भी बरकार है जो मुझे मेरे यहां पदस्थापन के बाद पहली बार दुर्गा पूजा एवं विसर्जन शोभा यात्रा में देखने को मिला। आप सभी के सहयोग ने यह साबित भी कर दिया। इसके लिए आप सभी को धन्यवाद। आगे भी जिला एवं पुलिस प्रशासन आपके सहयोग से हर आयोजन को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने में सफल रहेंगी।