भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती जिला मुख्यालय स्थित चूहाबाग में जिला युवा कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रियव्रत गोस्वामी की अध्यक्षता में मनायी गई। कार्यक्रम की शुरुआत उनके चित्र पर माल्यार्पण के साथ किया गया। कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि श्रीमती इंदिरा गांधी जी को आयरन लेडी के नाम से जाना जाता था। उन्होंने प्रधानमंत्री रहते हुए देश के कई बैंकों का राष्ट्रीयकरण करने का महत्वपूर्ण कार्य किया।
युवा कांग्रेस के नगर अध्यक्ष दिवेश राज ने कहा कि श्रीमती इंदिरा गांधी जी के कार्यों को देश नहीं भूल सकता है। युवा जिला उपाध्यक्ष सह अधिवक्ता प्रणव कुमार ने कहा कि आज देश की प्रथम महिला पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी की जयंती है उनकी जयंती के मौके पर हम सभी युवा कांग्रेस कार्यकर्ता इन्हें सादर नमन करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं कार्यक्रम को अन्य लोगों ने भी संबोधित किया इस मौके पर मुंगेर जिला युवा कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रियव्रत गोस्वामी के अलावे युवा कांग्रेस के नगर अध्यक्ष देवेश राज, युवा जिला उपाध्यक्ष सह युवा कांग्रेस नेता प्रणव कुमार, विशाल चौरसिया आदि अन्य थे।