#खास समाचार#स्वास्थ्यमुंगेर।
प्रसूति के लिए वरदान बनी डॉ अलका,
जच्चा बच्चा स्वस्थ रहे यही रहती है हमारी कोशिश : डॉ अलका,
सदर अस्पताल मुंगेर में है कार्यरत, “
जिला सदर अस्पताल सेवा दे रही महिला चिकित्सक डॉ अलका कुमारी प्रसूति के लिए वरदान और पहली पसंद बन गयी है। सरल एवं मृदु भाषी होने एवं गर्भवती महिलाओं के साथ कुशल व्यवहार रहने के कारण सदर अस्पताल में काफी चर्चा में रहती हैं। गर्भवती महिलाओं के अस्पताल में पहुंचते ही उसके देखरेख में वह इस तरह जुड़ जाती है कि लोगों को पूरा भरोसा हो जाता है कि इनको देख-देख में नॉर्मल डिलीवरी ही होगी। प्रत्येक महसूस से अधिक प्रसूति में से 90 प्रतिशत प्रसूति का नॉर्मल डिलीवरी में डॉ अलका सहायक बनी है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है।
वह अपनी कर्मठता एवं महिलाओं के साथ कुशल व्यवहार करने के साथ साथ उसे इस तरह से मोटिवेट करती हैं, गर्भवती महिलाओं को दर्द का भी एहसास नहीं होता है। अपने देखरेख में कोशिश करती है कि नॉर्मल डिलीवरी हो नहीं तो सफलता पूर्वक ऑपरेशन कर गरीब रोगियों को राहत पहुंचाती है ।
मरीज एवं मरीज के परिजन डॉ अलका कुमारी के इलाज से उनके स्वभाव एवं मोटिवेशन से काफी प्रभावित होते हैं।
डॉ अलका कुमारी ने कहा कि सदर अस्पताल की पूरी टीम हमेशा सेवा भाव के लिए तत्पर है।
मेरी ड्यूटी है, कोशिश रहती है कि द बेस्ट दूं। बस लोगों का प्यार आशीर्वाद विश्वास बना रहे । जच्चा बच्चा स्वस्थ रहे यही हमारी कोशिश रहती है : डॉ अलका”