जमालपुरमुंगेर।

प्रतिमा विसर्जन समिति संग कार्यपालक पदाधिकारी की बैठक,

शांतिपूर्ण एवं सद्भाव के वातावरण में होगी दुर्गा पूजा,

आगामी दुर्गा पूजा की तैयारी एवं शांति तथा सद्भाव के वातावरण में प्रतिमा के विसर्जन हेतु प्रतिमा विसर्जन समिति के पांच सदस्य कमेटी व नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी विजयशील गौतम ने बैठक की।अध्यक्ष बबलू पासवान ने कहा कि जमालपुर शहर के 10 काली एवं 10 दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन दिनांक 13 अक्टूबर को रात्रि 9:00 बजे से प्रारंभ होगी। हर साल की तरह इस साल भी जुबली वेल पर फवारा को खोलकर विसर्जन समिति का मंच बनाया जाना है।  सुरक्षा के दृष्टिकोण से यह मंच उस जगह पर जरूरी है। साईं शंकर ने कहा कि शहर की मुख्य सड़कों पर गड्ढा भरने के लिए नगर परिषद द्वारा जो ईट गिराया गया है उसे नवरात्रि शुरू होने से पहले ही रोलर चलाकर बराबर कर दिया जाए तथा सीमेंट, बालू एवं छर्री से प्लास्टर कर मरम्मत किया जाए।
बलविंदर सिंह अहलूवालिया एवं बमबम यादव ने कहा कि विसर्जन के दिन मुख्य सड़क पर लाइटिंग की व्यवस्था नगर परिषद के द्वारा भारत माता चौक से श्रीराम पेट्रोल पंप के आगे नगर परिषद की गेट तक किया जाए।
कमल किशोर उर्फ पंकु पासवान एवं राजेश मंडल ने कहा कि शहर में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है, इसलिए सभी जगह ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव एवं फागिंग की व्यवस्था दुरुस्त किया जाए। कार्यपालक पदाधिकारी विजयशील गौतम ने कहा कि अति शीघ्र इन सभी विषयों पर संज्ञान लिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button