पूर्व उपमुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के अह्वान पर पूरे देश भर में जातिगत जनगणना कराए जाने व बढ़ाए गए 65% आरक्षण को 9वी अनुसूची में शामिल करने की मांगों को लेकर जिला मुख्यालय में राजद द्वारा एक दिवसीय धरना का किया गया।अध्यक्षता राजद जिला अध्यक्ष त्रिलोकी नारायण शर्मा ने की तथा संचालन जिला राजद प्रधान महासचिव संतोष कुमार यादव कर रहे थे। किला परिसर क्षेत्र शहीद स्मारक के सामने आयोजित धरना के पश्चात जिला प्रशासन के द्वारा प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी विद्यासागर को राष्ट्रीय जनता दल के संयुक्त शिष्ट मंडल के द्वारा महामहिम राष्ट्रपति के नाम मांगों से संबंधित ज्ञापन सोपा ।
धरना कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजद प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार यादव,पंकज यादव, पूर्व प्रत्याशी अविनाश कुमार विद्यार्थी उर्फ मुकेश यादव, संजय सिंह यादव जमालपुर,संजय सिंह यादव तारापुर,प्रदेश सचिव जितेंद्र कुशवाहा, दिनेश यादव, विभिन्न प्रकोष्ठ के प्रदेश स्तरीय पार्टी पदाधिकारियों में नवीन कुमार यादव, जितेंद्र कुशवाहा,श्रीमती अरुणा राय मोहम्मद नसीम,गजेंद्र हिमांशु,संजय पासवान,ने संबोधित किया।अपने संबोधन में वक्ताओं ने मुख्य रूप से बिहार में कराए गए जातिगत जनगणना के तर्ज पर पूरे देश में जातिगत जनगणना कराए जाने तथा तेजस्वी प्रसाद यादव जी के सेवाकाल में बढ़ाए गए 65% आरक्षण को 9वी अनुसूची में शामिल करने की मांगों को लेकर वर्तमान एनडीए सरकार के विरुद्ध अपने नेता के नेतृत्व में समता मूलक समाजवाद की स्थापना , दलित ,शोषितों,किसान, मजदूरों,की हक और अधिकार के लिए ,सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ने हेतु , चट्टानी एकता के साथ अपनी प्रतिबद्धता को सर्वोपरि रखते हुए हमेशा,तत्पर रहने की वचनबद्धता के साथ जन सेवा की भावनाओं के प्रति समर्पित रहने की बाते कही। धरना कार्यक्रम में जनता दल के वरिष्ठ नेता क्रमशः मो.जुनैद मखमूर,नागेश्वर यादव,बबीता भारती ,रेखा देवी,राजेश रमन राजू, अन्य थे।