जिले के जमालपुर नगर परिषद क्षेत्र की सभी मुख्य सड़कों की हालत बहुत ही जर्जर है। इन सभी सड़कों की अनुशंसा जमालपुर के विधायक के द्वारा पिछले वर्ष ही की गई थी और सभी सड़कों का निर्माण नगर परिषद प्रशासन को ही करना है । पर नगर परिषद कार्यालय के पदाधिकारी के टाल मटोल नीति एवं उदासीनता के कारण अब तक किसी भी सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया जा सका है।
जमालपुर शहर की परेशान आम जनता के द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से नगर परिषद के खिलाफ जमालपुर विकास मंच के तत्वाधान में आंदोलन की शुरुआत कर दी है। आंदोलन के कार्यक्रम की जानकारी देने के लिए कामरेड मुरारी प्रसाद की अध्यक्षता में एक बैठक सदर बाजार के बराट चौक पर हुई। कामरेड ने बताया कि जमालपुर शहर की आम जनता पिछले वर्षों से ही सदर बाजार के मुख्य सड़कों के निर्माण के लिए परेशान है। सड़क की स्थिति बहुत ही जर्जर हो गई है और नगर परिषद के पदाधिकारी के उदासीनता एवं घोर भ्रष्टाचार में डूबे रहने के कारण यह अब तक नहीं बन पाई है। बैठक का संचालन कर रहे जमालपुर विकास मंच के संयोजक साईं शंकर ने बताया गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण के लिए अब शहर वासियों ने कमर कस ली है। अब शहर के मुख्य सड़क से जुड़े हुए तमाम व्यवसाय बंधु एवं आम जनता को जमालपुर विकास मंच के तत्वाधान में बनी सड़क निर्माण समिति से जोड़ा जाएगा तथा चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा। वार्ड पार्षद साईं शंकर ने यह भी बताया कि चरणबद्ध आंदोलन की लिखित जानकारी जिला प्रशासन एवं स्थानीय थाना को भी दी जा चुकी है। अब जब तक मुख्य सड़कों का निर्माण कार्य एस्टीमेट के अनुसार गुणवत्तापूर्ण नहीं होगा तब तक आंदोलन चलाया जाएगा।
मौके पर कमलेश्वरी मंडल, सिद्धेश्वर नाथ विश्वकर्मा, राजन यादव, मास्टर प्रेम, कामरेड रामलाल प्रसाद, मनोज विश्वकर्मा, धीरज जालान, मोहम्मद सैफी, मोहम्मद रिंकू, सोनू रजक आदि थे।