शौर्य दिवस : शहीद भारतीय सैनिक को पुष्प अर्पित कर दी गई श्रद्धांजली,
114 सैनिक ने दी थी अपनी जान की आहूति
जिले के शीतल महाशय मेमोरियल सोसाइटीज के सौजन्य से भारतीय सैनिक द्वारा चीन के सेना को पराजित करने पर राजकीय सम्मान से सम्मानित शिक्षक कैलाश प्रसाद यादव की अध्यक्षता में शौर्य दिवस मनाया गया।.इस अवसर पर गणमान्य लोगों ने शहीद भारतीय सैनिक को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजली दी।
कैलाश प्रसाद यादव ने कहा आज के दिन उन्नीस सौ बासठ में भारतीय सेना के कुमाऊ बटालियन के मेजर जनरल शैतान सिंह के नेतृत्व में अपने देश की सीमा की सुरक्षा करते हुए भारतीय सेना के मात्र एक सौ बीस अहीर यादव सैनिक में से 114 सैनिक ने अपनी जान की आहूति देते हुए अपने से 11 गुणा अधिक 1300 सौ चीनी सैनिक को मौत के घाट उतार दिया यह युद्ध जम्मू-कश्मीर के लद्दाख रेंजगला घाटी में हुआ था। इस दिन को पुरे देश में यादव शौर्य दिवस के रूप में मनाया जाता है। आज भी उन शहीद सैनिकों के याद में रेंजगला घाटी में बने स्मारक उनके वीरगाथा की याद दिलाता है। गणमान्य लोगों ने भारत सरकार से मांग किया कि अन्य भारतीय सैनिक रेजिमेंट की तरह अहीर सैनिक रेजिमेंट का गठन कर उन शहीद भारतीय सैनिक को सम्मान देने का काम करें।.इस युद्ध का महत्व इससे और ज्यादा हो जाता है कि इसके नायक मेजर जनरल शैतान सिंह को मरणोपरांत सैना के सर्वोच्च सम्मान प्रमवीर चक्र से सम्मानित किया गया है।.इस अवसर पर यादव छात्रावास के महामंत्री मनीष कुमार, कोषाध्यक्ष शिशिर कुमार लालू,प्रोफेसर डॉक्टर रणधीर यादवेंदु,भूतपूर्व सैनिक मुकेश सक्सेना, नंदलाल यादव,पुर्व एस आई बिपीन यादव,सुजीत कुमार, मुकेश कुमार, अमित कुमार, मानव मनप्रीत, सर्वेश कुमार, राजीव कुमार, प्रिति कुमारी सहित दर्जनों लोग ने श्रद्धांजलि अर्पित किया।