मुंगेर।
शराब न सिर्फ आपके तन को बल्कि मन और स्वास्थ्य को भी करता है प्रभावित : डीएम,
नशा मुक्ति दिवस पर जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन,
मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग के तत्वावधान में मंगलवार को स्थानीय प्रेक्षा गृह में नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई।
जिलाधिकारी ने कहा कि नशा सर्वदा अनुचित है, फिर चाहे वह किसी भी प्रकार का क्यों न हो। कुछ लोग तनाव दूर करने का बहाना बताकर शराब का सेवन करते हैं, जो अनुचित है। यह जिलेवासियों का सौभाग्य है कि वे योग नगरी, मुंगेर में रहते हैं और तनाव को दूर करने के लिए योग से बेहतर कुछ भी नहीं। शराब न सिर्फ आपके तन को बल्कि मन और स्वास्थ्य को भी प्रभावित करता है। अपने जीवन शैली से मादक एवं नशीले पदार्थ को दूर कर योग को अपनाने से आप तनाव सहित कई तरह की बीमारियों से स्वयं को दूर कर सकते हैं। सकारात्मक सोच और अच्छे कार्य विचार से आप तनाव से दूर रह सकते हैं। अच्छे विचारों को ग्रहण करें। नशा से दूरी बनाने के बाद से आज सभी परिवार काफी सुखी हैं और उनके परिवार व बच्चे आज समाज की मुख्य धारा से जुड़कर आगे बढ़ रहे हैं। नशा के दुष्प्रभाव पर समाज में चर्चा होनी चाहिए, ताकि युवा एवं अन्य लोग इससे दूरी बनाएं और युवा वर्ग देश का भविष्य बन समाज और देश के निर्माण में अपना मुख्य योगदान दें। मद्य निषेध के लिए राज्य सरकार ने जो मुहिम चलाई है, उसमें आप भी सहयोग दें। शराब बेचने, सेवन करने वाले अथवा इससे संबंधित जो भी कार्य कर रहे हैं, उनके खिलाफ अभियान चलाएं, डायल 112 पर पुलिस को सूचना दें और ऐसे असामाजिक तत्वों से समाज को मुक्त कराने में पुलिस प्रशासन की मदद करें। उन्होंने मद्य निषेध विभाग के अधीक्षक से प्रखंड स्तर पर भी इस तरह के जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करने की बात कही। उन्होंने कहा कि आज युवा वर्ग विशेष कर नशे के दलदल में खुद को धकेल रहे हैं, और इसमें कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा समाज में ही रहकर शराब के अलावे अन्य नशीले एवं मादक पदार्थांे का धड़ल्ले से बिक्री कर रहे हैं। ऐसे तत्वों पर भी पुलिस प्रशासन की कड़ी नजर है और उनके खिलाफ भी कठोर से कठोर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं युवाओं से अपील करते हुए खुद को नशा से दूर बनाने और पढ़ लिखकर अपनी प्रतिभा के दम पर अच्छे रोजगार प्राप्त समाज तथा देश के निर्माण में अपना योगदान देने की बात कही।
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया गया जागरूक :-
जन जागरूकता के लिए शराब से परिवार व समाज पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव पर नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया, जिसमें कलाकारों की प्रस्तुति से उपस्थित लोगों ने काफी सराहा। नशा मुक्ति कार्यक्रम 2024 के तहत उपेंद्र टे्रनिंग एकेडमी में आयोजित वाद विवाद, निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। वाद विवाद प्रतियोगिता में बैद्यनाथ बालिका उच्च विद्यालय के दशम की छात्रा सारिका कुमारी प्रथम, ग्यारहवीं की सिमरन द्वितीय, उपेंद्र ट्रेनिंग एकेडमी के ग्यारहवीं की छात्रा मेहर प्रवीण तृतीय, टाउन उच्च विद्यालय के नवम के छात्र शुभ कुमार प्रथम, मध्य विद्यालय वासुदेवपुर के अष्टम के छात्र दिव्यांशु कुमार, उपेंद्र ट्रेनिंग एकेडमी के विवेक कुमार तृतीय स्थान पर रहे। वहीं निबंध प्रतियोगिता में बैजनाथ बालिका उच्च विद्यालय के दशम की छात्रा महिला मनोहर प्रथम, उच्च विद्यालय माधोपुर के ग्यारहवीं की छात्रा अलफिया अफरोज द्वितीय तथा चंद्रशेखर सिंह उच्च विद्यालय के ग्यारहवीं की छात्रा लक्ष्मी कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं, जबकि +2 हाई स्कूल मकसूसपुर के सप्तम का छात्र आदित्य राज प्रथम, नंद कुमार उच्च विद्यालय के नवम का छात्र आदित्य कुमार द्वितीय तथा +2 हाई स्कूल मकसुसपुर के अनुराग कुमार तृतीय स्थान पर रहे। चित्रकला प्रतियोगिता में बैजनाथ राजकीय बालिका उच्च विद्यालय के दशम की छात्रा असिफा प्रवीण प्रथम, +2 माॅडल उच्च विद्यालय की नवम की छात्रा सविता कुमारी द्वितीय तथा चंद्रशेखर सिंह बालिका उच्च विद्यालय की कुमारी शालिनी तृतीय स्थान पर रही। मध्य विद्यालय वासुदेवपुर के अष्टम का छात्र बिट्टू कुमार प्रथम, अंकित कुमार द्वितीय तथा मध्य विद्यालय बेलन बाजार के अष्टम का छात्र पियुष कुमार तृतीय स्थान पर रहे। जिलाधिकारी ने सभी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी।
उपेंद्र ट्रेनिंग एकेडमी में आयोजित वाद विवाद, निबंधन लेखन एवं चित्रकला प्रतियोगिता के 18 सफल प्रतिभागियों को जहां मेडल एवं प्रशस्ति देकर सम्मानित किया गया ।, मद्य निषेध के प्रति जन जागरूकता को लेकर प्रेक्षागृह में भी एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद, अपर समाहर्ता मनोज कुमार, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी आनन्द प्रकाश, डीपीओ शिक्षा सहित अन्य उपस्थित थे।