कदाचार एक दंडनीय अपराध है, इससे बचें। सफलता पाने के लिए साबित करें अपनी प्रतिभा : डीएम, “
केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती), बिहार पटना द्वारा बिहार पुलिस के सिपाही संवर्ग (सामान्य/सशस्त्र) में बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस की वाहिनियों एवं अन्य इकाईयों में सिपाही पद पर चयन हेतु लिखित परीक्षा का जिले में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजन किया गया। जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद के साथ निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने कई केद्रों पर अभ्यर्थियों का भौतिक जांच भी कराया। साथ ही उनके द्वारा उपेंद्र ट्रेनिंग एकेडमी, बैजनाथ राजकीय बालिका उच्च विद्यालय सहित अन्य केंद्रों का निरीक्षण किया।
उन्होंने सभी अभ्यर्थियों से कहा कि कदाचार एक दंडनीय अपराध है, इससे बचें। सफलता पाने के लिए अपनी प्रतिभा साबित करें।