चैती दुर्गा पूजा, मुहर्रम, चेहल्लुम, श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व 2024 को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर संग्रहालय सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर मुंगेर जिला के साम्प्रदायिक सद्भाव तथा विधि व्यवस्था संधारण में सराहनीय कार्य करने वाले केंद्रीय प्रतिमा विसर्जन समिति एवं केंद्रीय पहलाम कमेटी के सदस्यों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद, अपर समाहर्ता मनोज कुमार, उप विकास आयुक्त अजीत कुमार सिंह, एएसपी ऑपरेशन कुणाल कुमार, पुलिस उपाधीक्षक ट्रैफिक प्रभात रंजन सहित केंद्रीय प्रतिमा विसर्जन समिति एवं केंद्रीय पहलाम कमेटी के सदस्य थे।
जिलाधिकारी ने कहा कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी और चेहल्लुम से पर्वों का दौर प्रारंभ हो गया है, जिसमें जिला और पुलिस प्रशासन की सक्रियता के साथ साथ आप सबों का भी सहयोग अपेक्षित है। पूर्व में बीते चैती दुर्गा पूजा, रामनवमी, मुहर्रम, विषहरी पूजा, चेहल्लुम, श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व में जिला और पुलिस प्रशासन द्वारा जो कार्य किया गया वह अत्यंत ही सक्रियता के साथ किया गया। इन पर्वों में आप सभी पूजा और पहलाम समिति सदस्यों का सहयोग भी काफी सराहनीय रहा। इसके लिए आप सभी को धन्यवाद और शुभकामनाएं। उन्होंने कहा कि मुंगेर जिले की सभी पर्व त्योहारों में गरिमामयी और ऐतिहासिक परंपरा रही है, जिसमें दोनों समुदाय के लोगों द्वारा सप्रदायिक सौहाद्र बनाए रखने में गंगा जमुनी तहजीब का परिचय दिया जाता है। इन पर्वों के संपन्न कराने में जिला और पुलिस प्रशासन के साथ ही दोनों समुदाय के लोगों का अभिन्न और महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मुंगेर की अपनी एक अलग पहचान है, जो साम्प्रदायिक सौहार्द के लिए जाना जाता है और हरेक पर्व में अपनी गंगा जमुनी तहजीब के लिए पूरे सूबे में प्रसिद्ध है। आप सभी समिति सदस्यों को इस योगदान के लिए धन्यवाद और शुभकामनाएं।