जमालपुर नगर परिषद के अधीन वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के द्वारा शहर के लगभग 22 वार्डों में जलापूर्ति सप्लाई की जा रही है। पर पिछले तीन दिनों से जल आपूर्ति का कार्य पूर्ण रूपेण बंद है। जिसका कारण मुंगेर स्थित बबुआ घाट से बियाडा स्थित वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट तक आने वाली 10 किलोमीटर लंबी एमएम की जल आपूर्ति पाइपलाइन सफियाबाद स्थित रेलवे पटरी के किनारे फट गया है। तीन दिन गुजर जाने के बावजूद भी नगर परिषद के द्वारा इसका रिपेयर अब तक नहीं कराया गया है। शहर के घनी आबादी वाले क्षेत्रों में आम लोग बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं तथा हाहाकार की स्थिति मची हुई है।
वार्ड पार्षद साईं शंकर ने बताया कि महीना भर से कई वार्डों में सप्लाई पाइप लाइन में लीकेज होने के कारण शुद्ध जल की बर्बादी हो रही है, जिसे अब तक मरम्मत नहीं कराया गया है।
उन्होंने कहा कि सभी लोगों को स्वच्छ जल के अधिकार की गारंटी भारत के संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत मौलिक अधिकार के रूप में दी गई है और किसी को भी इससे वंचित नहीं किया जा सकता है, इसलिए जल्द ही वे स्थानीय विधायक डॉ अजय कुमार सिंह से मिलकर नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री नितिन नवीन से जमालपुर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी एवं अभियंताओं के उदासीनता एवं लापरवाही के कारण शहर में हो रही समस्याओं से अवगत कराएंगे।