#कला संस्कृतिमुंगेर।
सूर्य उपासना का महापर्व छठ : जिसका अस्त होता है उसी का उदय भी होता है : डीएम,
उगते हुए सूर्य को अर्ध्य के साथ संपन्न हुआ छठ का त्यौहार,
एसके आर्ट द्वारा निर्मित प्रतिमा देखने को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
उगते हुए सूर्य को अर्ध्य के साथ छठ का त्यौहार शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। जिले के सिंपल घाट पर और सामाजिक तत्वों द्वारा शहर सामाजिक सौहार्द बिगड़ने की कोशिश की गई जो समय रहते स्थानीय लोगों के प्रयास से सभी कुछ शांतिपूर्ण संपन्न हो गया जिले के अन्य भागों से किसी अप्रिय घटना का समाचार नहीं है । मुंगेर के जिला पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने छठ की शुभकामना देते हुए कहा कि इस त्यौहार का बहुत ही महत्वपूर्ण संदेशथाना है जिसका अस्त होता है उसी का उदय होता है। इस बात को अंगीकार करें और गरीबों की मदद करें।
एसके आर्ट द्वारा निर्मित छठ व्रतिया, अर्ध्य देते श्रद्धालु एवं सूर्य प्रतिमा जिले में आकर्षण का केंद्र बना रहा। हवेली खड़गपुर के खैरा गांव के शिशु पार्क एवं नगर के थाना मोड़ स्थित सूर्य प्रतिमा को देखने श्रद्धालुओं की भीड़ उम्र पड़ी इसके अलावा जिले के प्रखंडों एवं नगर में स्थापित प्रतिमा एवं उगते हुए सूर्य को अर्थ देने के बाद सूर्य मंदिर सहित पूजा पंडालों में सूर्य प्रतिमा का दर्शन करने श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने भगवान भास्कर का दर्शन कर आशीर्वाद लिया। जगह-जगह नदी तलाव एवं पोखरों को आकर्षक ढंग से झालर एवं बत्ती से सजाया गया ताकि किसी भी श्रद्धालुओं को कोई भी परेशानी नहीं हो।
जिले के हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के सिंहपुर घाट पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा सौहार्द बिगड़ने की कोशिश की गई। मुख्य पार्षद प्रभु शंकर, उपमुख पार्षद दीपक यादव एवं थाना पुलिस के सहयोग से लोगों को समझ कर शांतिपूर्ण माहौल स्थापित करने में सफलता मिली और सब कुछ सौहार्दपूर्ण संपन्न हो गया।