आमिर को देखकर जोश जुनून जज्बा मिलता है अन्य लोग भी उनसे प्रेरणा लेना चाहिए : हीरो राजन,
लगातार शहर में मानवीय एवं सामाजिक कार्य करने वाले आमिर रात भूखे को खाना, गरीब बच्चों को शिक्षा, रक्तदान, युवाओं को रोजगार, वृक्षारोपण एवं अन्य लोगों को हर तरह की मदद, किसी को डॉक्टर, किसी को किराए के लिए मकान, किसी को ट्यूशन पढ़ने वाला, किसी को ड्राइवर इत्यादि देने वाले को हीरो राजन ने एक कार्यक्रम के दौरान उन्हें मोमेंटो एवं आधुनिक तकनीक की शानदार छाता उपहार स्वरूप देकर सम्मानित किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की हीरो राजन ने कहा आमिर को देखकर जोश जुनून जज्बा मिलता है अन्य लोग भी उनसे प्रेरित हो।