#खास समाचारमुंगेर।
विधि व्यवस्था संधारण को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त ने की बैठक,
थानों में दर्ज प्राथमिकी को पोर्टल पर ऑनलाइन अपलोड करने का दियु निर्देश,
जिले में विधि व्यवस्था संधारण को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। बैठक में एजेंडावार विधि व्यवस्था संधारण से संबंधित बिंदुओं पर चर्चा हुई। बैठक में पुलिस उप महानिरीक्षक संजय कुमार सिंह, जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह, आयुक्त के सचिव अरविंद कुमार, पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद, विशेष कार्य पदाधिकारी देवव्रत मिश्रा, अपर समाहर्ता मनोज कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी मुंगेर, हवेली खड़गपुर, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला अभियोजन पदाधिकारी सहित अन्य थे।
पुलिस अधीक्षक ने विधि व्यवस्था के संबंध में अद्यतन जानकारी दी। आयुक्त ने लंबित कांडों के निष्पादन में तेजी लाने तथा आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश देते हुए स्पीडी ट्रायल करा कर नियमित सुनवाई कराने को कहा।
हत्या और आर्म्स एक्ट के मामलों सहित एससीएसटी, पोक्सो एक्ट के वांछित अपराधियों की भी गिरफ्तारी के लिए त्वरित कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने जिला अभियोजन पदाधिकारी को लंबित मामलों के स्पीडी ट्रायल में तीव्रता लाने का निर्देश दिया। गंभीर अपराधियों के लिए सीसीए एक्ट के बारे में पूछे जाने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि जिले में वर्तमान में सात अपराधियों को सीसीए एक्ट के तहत करवाई के लिए अनुशंसा की गई है, आयुक्त ने कहा कि प्रत्येक शनिवार को अंचल स्तर पर होने वाले भूमि विवाद से संबंधित जनता दरबार को अंचलाधिकारी और एसएचओ गंभीरता से लें और नियमानुसार निष्पादन की कार्रवाई करें।
भूमिहीन थानों के भवन निर्माण हेतु जमीन चिन्हित करने तथा सभी थानों में सीसीटीवी कैमरे के अधिष्ठापन तथा हमेशा उसे सक्रिय रखने का निर्देश दिया। इसके अलावा साइबर क्राइम के लंबित मामलों के निष्पादन में भी तेजी लाने की बात कही। वहीं थानों में दर्ज प्राथमिकी को पोर्टल पर ऑनलाइन अपलोड करने का भी निर्देश दिया