बिहारलोकल न्यूज़

विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक,

अलर्ट मोड में रहें एसडीआरफ की टीम : संजय,

मुंगेर
संग्रहालय सभागार में कृषि-सह-परिवहन विभाग सचिव बिहार सरकार-सह-प्रभारी सचिव मुंगेर  संजय कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं पर बिंदुवार जानकारी लेते हुए, उसमें अग्रेतर कार्रवाई का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह, निदेशक, उद्यान, कृषि विभाग, पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद, नगर आयुक्त निखिल धनराज निपण्णीकर, उप विकास आयुक्त अजीत कुमार सिंह सहित अन्य  थे।
बाढ़ की समीक्षा में सचिव श्री अग्रवाल ने कहा कि बाढ़ का खतरा अभी टला नहीं है, इस लिए सभी अलर्ट मोड में रहें और गंगा के बढ़ते एवं घटते जलस्तर पर ध्यान रखें। एसडीआरफ की टीम भी अलर्ट मोड में रहें। साथ ही जिन प्रखंडों में सुखे की स्थिति है, वहां सिंचाई की पर्याप्त व्यवस्था कर लें। कारी घाटी परियोजना की योजनाओं को भी उन्होंने जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि आज के क्षेत्र भ्रमण में कुछ ग्रामीणों द्वारा नलकूप नहीं मिलने की शिकायत की गयी है, जो अत्यंत ही खेदजनक है। उन्होंने कहा कि निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप अब तक जो नलकूप का अधिष्ठापन किया गया है, वह संतोषजनक नहीं है। शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति करें और सभी नलकूपों का ससमय अधिष्ठापन करें। कुंओं और तालाब के निर्माण के लक्ष्य पर भी उन्होंने असंतोष व्यक्त किया। कहा कि जो निर्धारित लक्ष्य है, उसके अनुरूप अब तक एक भी कुआ का निर्माण नहीं होना आपकी कार्यशैली को बयां कर रहा है। लक्ष्य को ससमय पूर्ण करें, अन्यथा कार्रवाई निश्चित होगी।
हर घर नल का जल योजना की समीक्षा में उन्होंने कहा कि आज के क्षेत्र भ्रमण में अधिकांश लोगों से यही सूचना मिली कि अब तक घरों में नल जल की आपूर्ति नहीं हो रही है। कई घरों में नल का कनेक्शन तो किया गया है, परन्तु अब तक जलापूर्ति नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि अपने कर्तव्य में लापरवाही न बरतें और ईमानदारी पूर्वक काम करें, ताकि लोगों को पेय जल की आपूर्ति ससमय हो सके। जल्द ही माननीय मुख्यमंत्री द्वारा इसकी समीक्षा की जाएगी और यदि आपकी यही प्रगति रही तो आपके लिए समस्या उत्पन्न हो सकती है। वृक्षारोपण की समीक्षा में उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण का लक्ष्य भी शत प्रतिशत पूर्ण नहीं हो पाया है। उन्होंने आंवला और नींबू के पौधों को बागवानी के तहत लगाने पर विशेष जोड़ दिया। बारिश का मौसम भी अब समाप्ति की ओर है और अब तक शत प्रतिशत वृक्षारोपण नहीं होना कार्य शिथिलता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण पर्यावरण संरक्षण के लिए अत्यंत ही जरूरी है, इस लिए इसे प्राथमिकता दें। टपकन सिंचाई, जैविक खेती एव अन्य तकनीकि रिपोर्ट की समीक्षा में उन्होंने कहा कि रिपोर्ट कागजी न दें, धरातल पर दिखने वाला कार्य करें और अद्यतन रिपोर्ट दें।
 की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि यह सरकार की अत्यंत ही महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में समुचित एवं पर्याप्त रौशनी उपलब्ध कराना है। इस लिए एजेंसी द्वारा निर्धारित लक्ष्य को ससमय पूर्ण कराएं। सचिव ने कहा कि आज धरहरा प्रखंड के बाहाचैकी एवं दुर्गापुर पंचायत में जब किसानों से भ्रमण के दौरान जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि पिछले अप्रैल माह से उन लोगों को किसान फीडर से विद्युत आपूर्ति नहीं की जा रही है, उनके द्वारा डीजल अनुदान से सिंचाई की जा रही है। इस पर उन्होंने विद्युत विभाग के पदाधिकारी को फटकार लगाते हुए कहा कि जल्द से जल्द विद्युत आपूर्ति करें और किसानों के लिए विद्युत कनेक्शन को शीघ्रताशीघ्र स्वीकृत करें, ताकि उन्हें सिंचाई में किसी तरह की परेशानी न हो। स्मार्ट मीटर अधिष्ठापन के लक्ष्य को भी उन्होंने ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया। रवि फसल की तैयारी का भी सचिव द्वारा जायजा लिया गया। उन्होंने कहा कि खरीफ फसल का जो रिपोर्ट आपके द्वारा दिखाया गया है, वह संतोषजनक नहीं है। इस लिए रवि फसल की रोपाई की व्यवस्था अभी से ही शुरू कर दें। उन्होंने कहा कि मुंगेर जिला में मक्का, सरसों सहित अन्य फसलों के उपज की भी काफी संभावना है, परन्तु किसानों द्वारा प्रायः धान और गेहूं को ही प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने कहा कि किसानों को मक्का, सरसों सहित अन्य फसलों के उपज के लिए जागरूक करें, उसमें भी उन्हें अधिक से अधिक आर्थिक लाभ मिलेगा। बंदोबस्त विभाग की समीक्षा में उन्होंने सर्वेक्षण कार्य को शीघ्रता शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अब तो राज्य सरकार द्वारा पर्याप्त मात्रा में कार्यबल भी उपलब्ध करा दिया गया है, तो अब इसमें विलंब न करें और ससमय सर्वेक्षण कार्य पूर्ण कराएं।
सचिव श्री अग्रवाल ने कहा कि कृषि उत्पादन बाजार समिति के गोदामों के चहारदीवारी एवं सड़कों की स्थिति अत्यंत ही जर्जर है, तत्काल उसे ठीक कराने का कार्य प्रारंभ करें। उन्होंने कहा कि बाजार समिति में कुछ शेड खाली अवस्था में पाए गए हैं, जो स्थानीय स्तर के सब्जी, फल एवं एग्रीकल्चर से संबंधित थोक सामग्री विक्रेताओं को आवंटित किए जा सकते हैं। परिवहन विभाग की समीक्षा के क्रम में उन्होंने मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के धीमि प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए, जिलाधिकारी को अपने स्तर से बैठक कर अग्रेतर कार्रवाई का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री इस योजना के लिए भी काफी उत्साहित हैं और उनकी सोच है कि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को इस योजना के माध्यम से सीधे शहर से जोड़ा जा सके। इस योजना से तत्काल ग्रामीणों को गांव से शहर जाने के लिए बस सेवा की सुविधा दी जा रही है, जिससे आवागमन में ग्रामीणों को समुचित सुविधा मिल रही है। उन्होंने संबंधित अधिकारी को हिदायत देते हुए कहा कि योजना की धीमि गति में प्रगति लाएं अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। इस योजना के अंतर्गत कार्य के प्रगति के लिए ईमानदारी पूर्वक कार्य करें और लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत लाभूकों को इसका लाभ दिलाएं। उन्होंने जिलाधिकारी को शनिवार को सभी लाभार्थियों के साथ बैठक करने तथा इस योजना से संबंधित जानकारी हेतु जागरूकता लाने का निर्देश दिया। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से कहा कि सड़क पर उतरें और हेल्मेट को लेकर जनता के बीच जागरूकता अभियान चलाएं। सरकारी कार्यालयों के आस पास सीसीटीवी कैमरे का अधिष्ठापन करें और उसका नियमित माॅनिटरिंग कर चालान करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button