#आंदोलनमुंगेर।

युवा तानाशाही सरकार को बख़्शने वाले नहीं हैं : ईशु ,

छात्र राजद ने फूंका मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला,

पटना में बीपीएससी परीक्षा रद्द करने को लेकर धरना पर बैठे अभ्यर्थियों के ऊपर बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज को लेकर आक्रोशित  छात्र राजद कार्यकर्ताओं ने आरडी एंड डीजे कॉलेज के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया। छात्रों का यह आंदोलन विश्वविद्यालय के मुख्य गेट से लेकर महाविद्यालय तक आयोजित की गई। आंदोलन का नेतृत्व विश्वविद्यालय अध्यक्ष श्रवण कुमार ने किया। श्रवण ने कहा कि वह पुनः परीक्षा के पक्ष में मजबूती से खड़ा है यह छात्रों के भविष्य का सवाल है।
प्रदेश महासचिव ईशु यादव ने कहा बीपीएससी अभ्यर्थियों पर भाजपा और नीतीश कुमार की सरकार की बर्बरता और अत्याचार के ख़िलाफ़ छात्र और युवाओं ने पूरी तरह मोर्चा खोल दिया है. इस बार बिहार के युवा तानाशाही सरकार को बख़्शने वाले नहीं हैं, सत्ता से बेदखल करने वाले हैं। जहां छात्र राजद  कार्यकर्ताओं ने बिहार सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। मौके पर छात्र राजद के कार्यकर्ताओं ने सरकार से बीपीएससी की 70वीं पीटी परीक्षा तत्काल रद्द करते हुए फिर से परीक्षा लेने की मांग की। प्रदर्शन कर रहें छात्रों ने आरोप लगाया कि राज्य में आयोजित परीक्षाओं के पर्चे लीक किए जा रहे हैं। अपनी गलतियों को ढकने के लिए सरकार की ओर से निहत्थे विरोध करने वाले छात्र-छात्राओं के ऊपर लाठी चार्ज किया जा रहा है। कार्यक्रम में लालू यादव, कौशल मिश्रा, मो फैसल,रौशन कुमार, मो अफजल,आनंद कुमार, राज कुमार , पंकज, विनीत, छोटू, अंकेश आदि छात्र नेता मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button