
मुंगेर पुलिस ने लखीसराय जिले के कुख्यात टिट्टु धमाका गैंग के तीन सक्रिय अपराधियों को धर दबोचने में बड़ी सफलता पाई है। यह गिरफ्तारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर मुंगेर के नेतृत्व में गठित विशेष टीम द्वारा की गई।
कैसे हुई कार्रवाई :-
पुलिस अधीक्षक, सैयद इमरान मसूद को 27 अगस्त को गुप्त सूचना मिली थी कि टिट्टु धमाका गैंग के तीन सदस्य बरियारपुर की ओर से नीली मोटरसाइकिल पर अवैध हथियार के साथ तेलिया तालाब की ओर आ रहे हैं। सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया जिसमें मुफस्सिल थाना, पूरबसराय थाना, जिला आसूचना इकाई एवं सशस्त्र बल शामिल रहे।
विशेष टीम ने संध्या गश्ती दल के सहयोग से एनएच-333B पर वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया। इसी दौरान एक अपाची बाइक पर सवार तीन संदिग्धों को रोका गया। पूछताछ में उनकी पहचान मुनचुन धमाका उर्फ मुनचुन सिंह उर्फ सूर्यभूषण कुमार, पिता स्व. महेन्द्र सिंह, साकिन नरसिंहपुर, थाना जयरामपुर मोड़, जिला शेखपुरा। शिवम कुमार सिंह उर्फ गुलशन कुमार, पिता प्रमोद सिंह, साकिन विद्यापीठ चौक, वार्ड-02, थाना नगर, जिला लखीसराय। मुकुल आनंद, पिता त्रिपुरारी प्रसाद सिंह, साकिन कार्यानन्द नगर वार्ड-07, थाना नगर, जिला लखीसराय के रूप में हुई।
क्या-क्या हुआ बरामद :-
तलाशी के दौरान इनके पास से एक देशी पिस्टल (मैगजीन सहित), एक अतिरिक्त मैगजीन तथा दो मोबाइल फोन बरामद किए गए। पुलिस ने विधिवत जब्ती सूची बनाकर तीनों को गिरफ्तार कर लिया।
क्या है आपराधिक इतिहास :-
मुनचुन धमाका पर पूर्व में हत्या के प्रयास, मारपीट, एससी/एसटी एक्ट एवं शस्त्र अधिनियम से जुड़े कई मामले जयरामपुर (शेखपुरा) थाना क्षेत्र में दर्ज हैं। शिवम कुमार सिंह भी गंभीर धाराओं व शस्त्र अधिनियम के मामले में वांछित रहा है। पुलिस अन्य जिलों लखीसराय, शेखपुरा एवं नवादा में इनके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है।
पुलिस टीम होंगे पुरस्कृत :-
पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने इस अभियान में शामिल टीम के सभी सदस्यों को पुरस्करित करने की घोषणा की है।