
मुफस्सिल थाना अंतर्गत 22 अगस्त 2025 को मनियारचक (रामगढ़) (नौवागढ़ी) के पास गंगा नदी से एक अज्ञात पुरुष का शव बरामद हुआ। शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया।
पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी होने के बाद शव को पहचान हेतु सदर अस्पताल मुंगेर के डीप फ्रीजर में सुरक्षित रखा गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार अब तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
मुफस्सिल थाना पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति शव की पहचान करता है तो तत्काल इसकी सूचना थाने को दें, जिससे विधि–सम्मत कार्रवाई की जा सके।